पटनाबिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Bihar Education Minister Chandrashekhar) ने कुछ दिनों पहले रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर बयान देकर देश भर की राजनीति को गर्म कर दिया था. धीरे-धीरे मामला ठंडा हो ही रहा था कि अब उनके एक फोन कॉल ने उनके गुप्त एजेंडे का राज खोल दिया है. चंद्रशेखर ने यह कहा है कि रामचरितमानस को लेकर इस तरह से बोलना है कि हिंदू लोग नाराज न हों. भगवान को बचाकर चलना होगा. हार्ड लाइन लेंगे तो लोग गुस्सा हो जाएंगे.


चंद्रशेखर फोन कॉल पर बातचीत कर रहे हैं जिसका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर स्वामी प्रसाद मौर्य और राजेंद्र गौतम से भी इस संबंध में चर्चा होने की बात कह रहे हैं. यह मामला दो दिन पहले का है. जमुई से लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी पार्टी के कुछ नेताओं के साथ बैठे थे. पार्टी के लोगों ने ही आग्रह किया कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को फोन कर आमंत्रित करें और इस क्षेत्र में किसानों की तरफ से मुफ्त में दान की गई जमीन पर स्कूल खोले जाने के संबंध में उनसे आग्रह करें. इसके बाद शिक्षा मंत्री को फोन मिलाया गया था.






फोन पर क्या हुई बातचीत?


उदय नारायण चौधरी ने जब फोन मिलाया तो चंद्रशेखर ने अपनी पूरी प्लान बताने लगे. शिक्षा मंत्री रामचरितमानस को लेकर बताने लगे कि लोगों के बीच क्या रखना है. कहा कि बात इस तरह से रखनी है जिससे हिंदू लोग नाराज न हों. चंद्रशेखर ने आगे यह कहा कि भगवान को बचाकर चलना होगा. हिंदू समाज है. हार्ड लाइन लेंगे तो लोग नाराज हो जाएंगे.


चंद्रशेखर ने फोन पर आगे कहा कि आप लोग इस तरह से बातों को रखें कि शबरी का बेर राम ने खाया, लेकिन शबरी का बेटा जीतन राम मांझी जब मंदिर में गए तो उसे गंगाजल से धोया गया. उस समय धर्मचार्यों ने पुरोहितों का जीभ क्यों नहीं काटा? रामनाथ कोविंद को पुरी के मंदिर में क्यों नहीं घुसने दिया गया? यानी आप हमें अछूत बनाकर रखना चाहते हो और हम से वोट लेना चाहते हो. इस तरह से बोलने से हिंदू लोग नाराज नहीं होंगे.


बता दें कि रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कुछ दिनों पहले पटना में ही एक कार्यक्रम के बाद विवादास्पद बयान दिया था. इस बयान के बाद हर तरफ से उनकी आलोचना होने लगी थी. सहयोगी दल जेडीयू की तरफ से और सीएम नीतीश कुमार की तरफ से भी बयान वापस लेने के लिए कहा गया लेकिन आरजेडी अपने नेता के साथ खड़ी है.


यह भी पढ़ें- Kashmiri Girl Love Story: धर्म बदला फिर भी मिला धोखा, कश्मीरी लड़की बिहारी के लिए बनी अंजिल, लेकिन...