पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council Election 2022) के 24 सीटों पर हुआ चुनाव संपन्न हो गया है. गुरुवार को सभी 24 सीटों के परिणाम घोषित किए गए. परिणाम को देखें तो इस बार के चुनाव में भूमिहार और राजपूत उम्मीदवारों का बोलबाला रहा. वहीं, अधिकतर सीट पर अगड़ी जाति के नेता ने कब्जा जमाया है. जबकि दलित और मुस्लिम उम्मीदवार एक सीट पर भी जीत हासिल नहीं कर पाए हैं.

Continues below advertisement

बिहार एनडीए ने 13 सीटों पर हासिल की जीत

मालूम हो कि एमएलसी चुनाव 2022 में एनडीए (NDA) ने 13 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि आरजेडी (RJD) ने छह, निर्दलीय उम्मीदवारों ने चार और कांग्रेस (Congress) ने एक सीट पर जीत हासिल की है. एनडीए में बीजेपी (BJP) ने सात, जेडीयू (JDU) ने पांच और आएलजेपी (RLJP) ने एक सीट पर जीत हासिल की है.

Continues below advertisement

VIDEO: राजबल्लभ देंगे तेजस्वी को झटका! निर्दलीय हुई जीत के बाद क्या BJP में जाएंगे अशोक यादव? भतीजे ने चाचा के पाले में फेंकी गेंद

परिणाम को देखें तो यादव जाति पांच, भूमिहार जाति के छह, राजपूत जाति के छह, बनिया जाति के चार, कोइरी जाति के एक और ब्राह्मण जाति के दो उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. मालूम हो कि इस बार के चुनाव में सभी पार्टियों ने अगड़ी जाति के उम्मीदवारों को ही टिकट दी थी. आरजेडी जो दलितों और गरीबों की पार्टी होने का दावा करती है ने भी किसी दलित उम्मीदवार को टिकट नहीं दी थी. इस कारण हम सुप्रीमो मांझी ने पार्टी पर हमला भी बोला था.

यहां देखें विजयी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट - 

1. नालंदा में जेडीयू उम्मीदवार रीना यादव ने जीत हासिल की है, जो यादव जाति की हैं.

2. गोपालगंज में बीजेपी उम्मीदवार राजीव सिंह ने जीत हासिल की है, जो भूमिहार जाति के हैं.

3. मुजफ्फरपुर में जेडीयू उम्मीदवार दिनेश सिंह ने जीत हासिल की है, जो राजपूत जाति के हैं.

4. मोतिहारी में निर्दलीय उम्मीदवार महेश्वर सिंह ने जीत हासिल की है, जो राजपूत जाति के हैं.  

5. वैशाली से रालोजपा उम्मीदवार भूषण कुमार ने जीत हासिल की है, जो यादव जाति के हैं.

6. भागलपुर-बांका से जेडीयू उम्मीदवार विजय कुमार सिंह ने जीत हासिल की है, जो राजपूत जाति के हैं.

7. औरंगाबाद से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप कुमार सिंह ने जीत हासिल की है, जो राजपूत जाति के हैं.

8. भोजपुर-बक्सर से जेडीयू उम्मीदवार राधाचरण सेठ ने जीत हासिल की है, जो बनिया जाति के हैं.

9. सारण से निर्दलीय उम्मीदवार सच्चिदानंद राय ने जीत हासिल की है, जो भूमिहार जाति के हैं.

10. पटना से आरजेडी उम्मीदवार कार्तिकेय कुमार शर्मा ने जीत हासिल की है, जो भूमिहार जाति के हैं.

11. सिवान से आरजेडी उम्मीदवार विनोद जायसवाल ने जीत हासिल की है, जो बनिया जाति के हैं.

12. नवादा से निर्दलीय उम्मीदवार अशोक यादव ने जीत हासिल की है, जो यादव जाति के हैं.

13. समस्तीपुर से बीजेपी उम्मीदवार तरूण कुमार चौधरी ने जीत हासिल की है, जो ब्राह्मण जाति के हैं.

14. पूर्णिया से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप कुमार जायसवाल ने जीत हासिल की है, जो बनिया जाति के हैं.

15. मुंगेर-जमुई-शेखपुरा से आरजेडी उम्मीदवार अजय कुमार सिंह ने जीत हासिल की है, वे भूमिहार जाति के हैं.

16. गया-जहानाबाद-अरवल से आरजेडी उम्मीदवार रिंकू यादव ने जीत हासिल की है, तो यादव जाति के हैं.

17. रोहतास-कैमूर से बीजेपी उम्मीदवार संतोष कुमार सिंह ने जीत हासिल की है, जो राजपूत जाति के हैं.

18. दरभंगा से बीजेपी सुनील चौधरी ने जीत हासिल की है, जो ब्राह्मण जाति के हैं.

19. सीतामढ़ी-शिवहर से जेडीयू उम्मीदवार रेखा देवी ने जीत हासिल की है, जो कोइरी जाति की हैं.

20. पश्चिम चंपारण से आरजेडी उम्मीदवार सौरभ कुमार ने जीत हासिल की है, जो भूमिहार जाति के हैं.

21. बेगूसराय-खगड़िया से कांग्रेस उम्मीदवार राजीव कुमार ने जीत हासिल की है, जो भूमिहार जाति के हैं.

22. सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से डॉ. अजय कुमार सिंह ने जीत हासिल की है, जो राजपूत जाति के हैं.

23. मधुबनी से पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव निर्दलीय जीत हासिल की है, जो यादव जाति से आती हैं.

24. कटिहार से बीजेपी उम्मीदवार अशोक अग्रवाल ने जीत हासिल की है, जो बनिया जाति के हैं.

यह भी पढ़ें -

Watch: MLC की एक सीट पर जीती कांग्रेस तो खुशी में ठांय-ठांय, 'मतवाला समर्थक' का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Bihar Crime: छपरा में किशोर की निर्मम हत्या, चाकू गोदने के बाद चेहरे पर तेजाब डाला, मदनसाठ में लाश मिली तो मचा हड़कंप