नालंदाः अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर स्थित ‘राजगीर जू सफारी’ की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन टिकट बुकिंग का मामला सामने आया है. टिकट बुक कराने के बाद जब पर्यटकों राजगीर जू सफारी पहुंचे तो पता चला कि यह तो फर्जी है. इससे पहले आप भी ठगी के शिकार हो जाएं पढ़ ले ये पूरी खबर नहीं तो ऑनलाइन टिकट बुकिंग के चक्कर में पड़ सकते हैं लेने के देने.


सच्चाई यह है कि अब तक जू सफारी की ऑफिशियल वेबसाइट बुकिंग के लिए शुरू ही नहीं हुई है. जब इस तरह की ठगी का मामला सामने आया तो राजगीर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. जू सफारी के डायरेक्टर हेमंत पटेल ने बताया कि फर्जीवाड़ा का मामला सामने आते हैं थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है. फर्जी तरीके से rajgirzoosafrai.com के नाम से वेबसाइट बनी है.


यह भी पढ़ें- Patna News: पटना सेंट्रल रेंज के आईजी ने तीन थानेदारों को किया सस्पेंड, तीनों थानाध्यक्षों पर एक ही तरह का है मामला


अभी काउंटर से ही ले सकते हैं टिकट


बेवसाइट पर गया और राजगीर टूरिज्म का लोगो लगा दिया गया जिससे पर्यटक को लगा कि यह वेबसाइट सही है. किस पर्यटक ने फर्जी वेबसाइट से टिकट बुक किया था और कितना रेट था टिकट का इसके बारे में उन्होंने जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि उन्हें सोमवार को पता चला है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल राजगीर जू सफारी के लिए काउंटर से ही टिकट ले सकते हैं.


उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि फिलहाल जू सफारी से संबंधित टिकट की ऑनलाइन बुकिंग ना करें. मामला जो भी हो पूरे गहन तरीके से जांच की जा रही है. जल्द ही फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों पर करवाई होगी. राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद फर्जी वेबसाइट को बंद करा दिया गया है. फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों को जल्द पकड़ा जाएगा.


यह भी पढ़ें- बिहार के युवक को असम की लड़की से ऑनलाइन हुआ प्यार, पहले शादी की और अब दे रहा इलेक्ट्रिक शॉक, जानिए पूरा मामला