'वोटर अधिकार यात्रा' के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में दौरा कर रहे हैं. 17 अगस्त से यह यात्रा सासाराम से शुरू हुई है जिसके बाद से वे लगातार वोट चोरी की बात कह बीजेपी और चुनाव आयोग को घेर रहे हैं. सवाल पूछ रहे हैं. जवाब मांग रहे हैं. कांग्रेस के नेता तो उन्हें जननायक से संबोधित कर रहे हैं. इन सबके बीच जेडीयू कोटे के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तंज कसा है. मंगलवार (19 अगस्त, 2025) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बिहार में कांग्रेस के लोगों ने राहुल गांधी को जननायक बना दिया है, अब वह दिल्ली जाएंगे तो राष्ट्रपिता बना देंगे.
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इनकी सोच दिवालियापन वाली है. सही सोच का आदमी इस तरीके की बात नहीं कर सकता है. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है तो यह 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाल रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने एसआईआर को लेकर कहा कि सही है, लेकिन विपक्ष ने कहा यह गलत है.
'पहले संविधान को पढ़ना चाहिए'
जेडीयू मंत्री ने कहा कि जो जीवित हैं उनका अगर नाम काट दिया गया है तो चुनाव आयोग ने पहले ही कहा है कि वह हमें नाम दीजिए हम उनको जोड़ देंगे. पूरा सितंबर इसी के लिए है. चुनाव आयोग ने पहले ही कहा है कि किसी को किसी भी प्रकार की त्रुटि है वह हमारे पास आकर शिकायत कर सकता है. वोटर बनने के लिए पहले नागरिक बनना जरूरी होता है. संविधान में इसको अच्छे से लिखा हुआ है. पहले संविधान को पढ़ना चाहिए.
'राहुल गांधी का बिहार में होना शुभ लक्षण'
दूसरी ओर 'वोटर अधिकार यात्रा' के तहत राहुल गांधी के बिहार में होने पर विजय कुमार चौधरी ने खुशी जताई. जेडीयू नेता ने कहा कि राहुल गांधी का बिहार में रहना यह शुभ का लक्षण है, एनडीए सरकार के लिए यह आनंद का विषय है. यह हमारी जीत के लिए अच्छा होगा.