पटना: महागठबंधन (Mahagathabandhan) की ओर से 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में 'जन विश्वास महा रैली' का आयोजन होगा. इस रैली में 10 लाख से अधिक लोगों की आने का लक्ष्य रखा गया है .इसमें मुख्य वक्ता के रूप में राहुल गांधी (Rahul Gandhi), लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), दीपांकर भट्टाचार्य, डी राजा और सीताराम येचुरी रहेंगे. आज (21 फरवरी) आरजेडी कार्यालय में महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित सभी पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता शामिल रहे.


लोगों में मोदी सरकार के खिलाफ गुस्सा है- अखिलेश सिंह 


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी की सभा में अपार भीड़ लग रही है और तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा में हैं वहां लोगों की भीड़ लग रही है उससे यह दिखाता है कि लोगों में मोदी सरकार के खिलाफ गुस्सा है और उसको देखते हुए हम लोगों ने 3 मार्च को जन विश्वास महा रैली करने का कार्यक्रम बनाया है. हम लोग इसमें 10 लाख लोगों की भीड़ होने की संभावना जताई है. पूरा पटना पट जाएगा लोगों के रहने  और आने जाने की सुगम व्यवस्था का भी हम लोग ख्याल रखेंगे.


'निश्चित तौर पर इस रैली में अपार भीड़ होगी'


वहीं, आरजेड़ी  के महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि यह रैली अभूतपूर्व होगा. समय भले ही कम है, लेकिन जिस तरह से लोगों में गुस्सा है इसको देखते हुए निश्चित तौर पर इस रैली में अपार भीड़ होगी. बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अभी बिहार में जन विश्वास यात्रा पर निकाले हुए हैं. उनकी यात्रा में काफी भीड़ जुट रही है. यह यात्रा 20 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी को समाप्त होगी. इसके बाद पटना में 3 मार्च को जन विश्वास महा रैली में महामहागठबंधन के कई दिग्गजों का जुटान होगा.


ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav: मोतिहारी में खूब गरजे तेजस्वी यादव, मंच की ओर इशारों करते हुए बोले- 'इसलिए जो यह भरम में हैं कि...'