Pushpam Priya Choudhary: लोकसभा के चुनावी माहौल में द प्लूरल्स पार्टी (The Plurals Party) की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Choudhary) ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) से तुलना करते हुए लालू यादव (Lalu Yadav) को बेहतर बताया है. बुधवार (27 मार्च) को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान पर निशाना साधा.


पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपनी पार्टी के एक पोस्ट को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, "बाकियों से बेहतर तो लालूजी ही हैं फिर! नाटक तो नहीं करते. वो तो परिवार के अतिरिक्त कभी गरीब, सड़क के कार्यकर्ता को टिकट दे भी देते हैं, लेकिन बाकी लोग? बिहार की राजनीति ऐसे अभिनेताओं और नीतीश कुमार जैसे अवसरवादी दलालों के कारण ही बर्बाद है."






'परिवार फर्स्ट, परिवारवादी फर्स्ट'


दरअसल पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी से एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें चिराग पासवान अपने बहनोई अरुण भारती को लोकसभा चुनाव के लिए सिंबल दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए तंज कसा गया है और लिखा गया है, "परिवार फर्स्ट, परिवारवादी फर्स्ट, बिहार लास्ट, कार्यकर्ता लास्ट, युवा बिहारी!!"


बता दें कि चिराग पासवान ने इस बार जमुई लोकसभा सीट से अपने बहनोई अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया है. अभी चिराग इस सीट से सांसद हैं लेकिन 2024 के चुनाव में वह हाजीपुर से लड़ेंगे. जमुई लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होना है और आज गुरुवार को अरुण भारती नामांकन करने वाले हैं. कल तक बिहार में लालू यादव और बीजेपी के कुछ नेताओं पर इस बात को लेकर हमले किए जाते रहे हैं कि परिवारवाद की पार्टियां हैं. अब जिस तरह चिराग पासवान हमेशा बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के विजन की बात करते हैं उस पर तंज कसते हुए उन्हें भी घेरा जाने लगा है.


यह भी पढ़ें- कांग्रेस से बात अटकी... VIP ने बाजी मारी! मुकेश सहनी के लिए लालू यादव फाइनल कर सकते हैं ये 3 सीटें