पूर्णिया: जिले के बायसी अंतर्गत शादीपुर भूताह पंचायत में के वार्ड नंबर-3 में शुक्रवार को भाई को बचाने के दौरान बहन की डूबने से मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार 7 वर्षीय तान्या की अपने 2 वर्ष के भाई नदीम को बचाने में जान चली गयी. दरअसल, तान्या और उसका भाई नदीम घर से रुपए लेकर कुछ खाने के लिए दुकान जा रहे थे, तभी अचानक रास्ते में पुल से उसका भाई गिर नीचे पानी में गया.

स्थानीय लोगों ने दोनों को पानी से निकाला बाहर

इधर, भाई को बचाने के लिए तान्या भी नदी में कूद पड़ी और दोनों ही डूबने लगे. कुछ देर बाद जब ग्रामीणों को पता चला तो उन लोगों ने उन्हें पानी से बहार निकाला. आननफानन दोनों को बेसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां तान्या को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और नदीम को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया. सूचना मिलने पर बायसी थाना के पुलिस बल पहुंचकर मृत तानिया का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.