पूर्णिया: पूर्णिया में निगरानी विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. चाय दुकान पर 35 हजार रुपये घूस लेते एक दारोगा को गिरफ्तार (Inspector arrested for taking bribe) कर लिया. गिरफ्तार दारोगा प्रणब मरांडी पूर्णिया जिले के बायसी थाना में पदस्‍थापित हैं. एक केस से नाम हटाने को लेकर उन्‍होंने 35 हजार रुपये की मांग की थी, पीड़ि‍त ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से कर दी. 


शुक्रवार को निगरानी विभाग के धावा दल ने 35 हजार रुपये रिश्‍वत लेते चाय दुकान से गिरफ्तार कर लिया. निगरानी विभाग के डीएसपी सह धावा दल के प्रभारी अरुण पासवान ने बताया कि बायसी थाना क्षेत्र के मोहम्‍मद उबयदुर रहमान की ओर से की गई शिकायत पर यह कार्रवाई की गई. शिकायत में कहा गया था कि बायसी थाना में पदस्‍थापित दारोगा द्वारा केस डायरी में मदद को लेकर 35 हजार रुपये रिश्‍वत की मांग की जा रही है. पटना से आई निगरानी विभाग की टीम में 10 लोग शामिल थे. दारोगा को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी टीम अपने साथ लेकर पटना चली गई. 


ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Murder Bihar Connection: सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड का जुड़ा बिहार कनेक्शन, इस अपराधी की हुई गिरफ्तारी


लगातार हो रही कार्रवाई 


पूर्णिया में हाल के दिनों में कई भ्रष्‍ट अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है. शुक्रवार को घूस लेते दारोगा की गिरफ्तारी की खूब चर्चा हो रही है. इससे पहले इसी साल मार्च में श्रीनगर अंचल के नाजिर विकास रंजन को निगरानी विभाग ने 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था. अंचल नाजिर ने दाखिल खारिज के लिए एक व्‍यक्ति से 10 हजार रुपये की मांग की थी. 


ये भी पढ़ें- Agnipath Protests Live Updates: जलती ट्रेन में यात्रा करने से बिहार के एक शख्स की मौत, विक्रमशिला से कर रहा था यात्रा