Agnipath Protests Highlights: तीसरे दिन भी बिहार में बवाल, निशाने पर रहीं ट्रेनें, BJP नेताओं के घर हमला, जानें क्या-क्या हुआ?

Protest over Agnipath Scheme on Third day in Bihar: बिहार में शुक्रवार को भी कई जिलों में छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान विक्रमशिला में सफर कर रहे एक व्‍यक्ति की मौत हो गई.

ABP Live Last Updated: 17 Jun 2022 06:28 PM

बैकग्राउंड

Bihar Agnipath Protests 17 June 2022: 'अग्निपथ स्कीम' के आने के बाद से ही उसका विरोध शुरू है. बिहार में लगातार शुक्रवार को तीसरे दिन बवाल हुआ. शुक्रवार की सुबह...More

Agnipath Protests in Bihar: समस्‍तीपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च

सेना भर्ती नियम में बदलाव को लेकर छात्रों के बवाल के बीच प्रशासन ने शुक्रवार की शाम फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी हृदय कांत के नेतृत्व में मार्च निकाली गई. बता दें कि शुक्रवार को अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवियों ने मोहिउद्दीननगर और समस्तीपुर में ट्रेन की दस बोगियों में आग लगा दी.