Gulabbagh Purnia News: बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnia) की एक युवती कथित तौर पर मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर पब्जी (PUBG) खेलते हुए घर से निकल गई और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) पहुंच गई. पुलिस (Police) को युवती रायपुर में मिली. मामला पूर्णिया के सदर थाना के गुलाबबाग (Gulabbagh) इलाके का है. पिछले दिनों 22 वर्षीय युवती अचानक घर से लापता हो गई. घरवालों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने थाने में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दे दी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि युवती मोबाइल फोन पर पब्जी खेलते हुए घर से निकल गई और रायपुर पहुंच गई. 


पुलिस के मुताबिक युवती के पिता ने 26 मई को थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था. इसके बाद पुलिस लड़की की तलाश करने के लिए सक्रिय हो गई. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार युवती की तलाश करने के लिए एक टीम का गठन किया गया. युवती को ढूंढ निकालने के लिए पुलिस ने टीम ने वैज्ञानिक तरीकों का सहारा लिया. 


युवती सुरक्षित, मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा


तफ्तीश के दौरान पुलिस को युवती के रायपुर में मौजूद होने का सुराग मिला. पुलिस ने बिना देर किए युवती को रायपुर में ढूंढ निकाला. पुलिस के मुताबिक, युवती सुरक्षित अवस्था में मिली है लेकिन उसका मेडिकल कराने और बयान दर्ज करने के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bettiah News: शराब खोजने गई पुलिस टीम पर कारोबारियों ने किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल, 11 नामजद सहित 125 पर केस दर्ज


PUBG की लत में बच्चे ने रुकवा दी थी बेंगलुरु में ट्रेन


बता दें कि बीते मार्च में एक बेंगलुरु में पब्जी की लत को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था. पब्जी की लत के चलते 12 साल के बच्चे ने हेल्प लाइन नंबर 139 पर कॉल करके पुलिस को गलत इत्तला दी कि यलहंका रेलवे स्टेशन पर बम रखा है. बाद में पता चला कि बच्चे का दोस्त उस वक्त रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार था और नेटवर्क जाने की आशंका से उसने ट्रेन को रोके रखने के लिए पुलिस को गलत जानकारी में उलझा दिया था.


यह भी पढ़ें- Jan Suraj Yatra: BJP सहित सभी राजनीतिक दलों को PK की चुनौती, कहा- किसी में इतना दम नहीं कि मुझे B टीम बना लें