Patna Airport: पटना में गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से पुणे-पटना की विमान बच गया. पुणे से पटना आ रहा विमान जब लैंड कर रहा था, इसी दौरान लेजर लाइट के कारण पायलट को लैंड करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. विमान लड़खड़ाने लगा. किसी तरीके से पायलट ने अपनी सूझबूझ से विमान को लैंड कराया.

विमान पर मारी गई थी लेजर लाइट 

जानाकरी के मुताबिक पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाज के लैंडिंग के दौरान लेजर लाइट विमान पर मारी गई. लेजर लाइट की वजह से पायलट का संतुलन बिड़ग गया और प्लेन दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची. जैसे ही इस घटना की जानकारी एयरपोर्ट ऑथोरिटी को हुई हर किसी के हाथ पांव फूल गए. 

दरअसल किसी अज्ञात व्यक्ति ने डीजे की लेजर लाइट अचानक विमान पर मार दी, जिससे पायलट की आंखें चौंधिया गईं और विमान का संतुलन बिगड़ने लगा, लेकिन थोड़ी देर में ही पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को सकुशल पटना एयरपोर्ट पर उतार दिया. इस पूरे घटनाक्रम की जांच का आदेश एयरपोर्ट थाना और फुलवारीशरीफ थाना को दिया गया है.

घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि लेजर लाइट कहां से आई और किसने मारी. एयरपोर्ट थाना प्रभारी के अनुसार किसी अज्ञात के जरिए लेजर लाइट दिखाने से इंडिगो की विमान संख्या 6E653, जो पुणे से चलकर पटना प्रस्थान करती है. इसे 6:40 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पर उतरना था. उसका संतुलन बिगड़ गया. 

एविएशन एक्सपर्ट्स का क्या है कहना? 
 
एविएशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक कॉकपिट पर लेजर लाइन का गिरना खतरनाक हो सकता है. खासकर लैंडिंग के दौरान  लेजर लाइट पड़ने से प्लेन को संतुलन में रखना बहुत मुश्किल का काम है. प्लेन में सवार यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती है. प्लेन पर लेजर लाइट मारना सिविल एविएशन नियमों का उल्लंघन है. इससे प्लेन की सुचारू आवाजाही में बाधा आती है. अब इस तरह की हरकतों पर पटना एयरपोर्ट प्रशासन को भी चौंकन्ना रहने की जरूरत है, ताकि आगे से कोई बड़ी मुश्किल ना हो.