Nalanda News: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले टिकट लेने के लिए कई नेता अपनी ताकत दिखाने जुटे हैं. इसी कड़ी में एक खबर नालंदा जिले से आ रही है, जहां एनडीए गठबंधन में भीतरघात होने की स्थिति दिख रही है. वैसे तो नालंदा जिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र और गढ़ माना जाता है, लेकिन एनडीए में शामिल बीजेपी के एक नेता प्रणव प्रकाश आगामी 20 अप्रैल को बड़ी रैली करने वाले हैं.
नीतीश के गढ़ में बीजेपी नेता की रैली
ये रैली नालंदा जिले के श्रम कल्याण मैदान बिहार शरीफ में शिवाजी महाराज सामाजिक समरसता अभियान के बैनर तले होगी. उन्होंने बताया कि यह बीजेपी का कार्यक्रम नहीं होगा हम अपने समाज को एकजुट करने के लिए यह कार्यक्रम करेंगे. हालांकि उन्होंने खुलकर नहीं बताया कि हम यहां चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की कि पार्टी से मौका मिलेगा तो हम चुनाव जरूर लड़ेंगे.
बता दें कि प्रणव प्रकाश 2014 के लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन 18000 मात्र उन्हें वोट मिला था. उसके बाद भाजपा में शामिल हुए. 2019 और 24 में उन्हें मौका नहीं मिला, लेकिन अब 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में वो अपनी ताकत झोंकने में लग चुके हैं और अब रैली करके कोई बड़ा मैसेज देने वाले हैं.
चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटी सभी पार्टियां
बता दें कि बिहार में चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां जोर-शोर से जुट गईं हैं, लेकिन एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन में सीटों को लेकर सिर फुटव्वल हो सकता है, क्योंकि सभी दलों को अपनी मनपसंद और संख्या के हिसाब सीटें चाहिए. इसे लेकर प्रेशर पॉलिटिक्स भी जारी है. बहरहाल अब देखना ये है कि चुनाव तक दोनों गठबंधन अपने-अपने घटक दलों को किस तरह संतुष्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई बात...', बोले दिलीप जायसवाल- INDIA गठबंधन में सिर्फ फुटव्वल की स्थिति