Janaki Temple in Sitamarhi: बिहारवासियों के लिए एक गौरवपूर्ण और खुशखबरी वाली खबर सामने आई है. जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम (Purana Dham), सीतामढ़ी को भव्य रूप से विकसित किया जाएगा. 

Continues below advertisement

इसके अंतर्गत अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर एक विशाल और भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा. मंदिर के साथ-साथ अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक संरचनाओं का भी विकास किया जाएगा, जिससे यह स्थल आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र बन सके. 

धार्मिक महत्त्व के साथ रोजगार और आर्थिक प्रगति को मिलेगा अवसरइस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए अब मंदिर का डिजाइन पूरी तरह तैयार कर लिया गया है. इसका मॉड्यूल भी सार्वजनिक रूप से साझा किया गया है, जो देखने में अत्यंत भव्य और आकर्षक है. मंदिर का आर्किटेक्चर पारंपरिक शैली में होगा, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इस परियोजना से न केवल धार्मिक महत्त्व बढ़ेगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और आर्थिक प्रगति का भी अवसर मिलेगा.

Continues below advertisement

नीतीश कुमार ने भी किया मंदिर का डिजाइन शेयरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने खुद इस योजना की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने लिखा, “मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है, जिसे आपके साथ साझा किया जा रहा है."

सीएम नीतीश ने इसे लेकर ट्रस्ट के गठन की भी जानकारी दी है. उन्होंने आगे लिखा, "इसके (मंदिर) लिए एक ट्रस्ट का भी गठन कर दिया गया है ताकि निर्माण कार्य में तेजी आ सके. हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं. पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है."