Waqf Amendment Bill Protest: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है. पटना के गर्दनीबाग में बड़ी संख्या में मुस्लिम संगठन बुधवार (26 मार्च, 2025) को एकजुट हुए. इस धरना में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) समेत आठ से ज्यादा ऐसे संगठन हैं जो इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. अलग-अलग राज्यों से भी मुस्लिम नेता पहुंचे हैं. 

इस प्रदर्शन को सुबह 11 बजे से शुरू होना था. समय से पहले ही काफी लोग गर्दनीबाग में इकट्ठा हो गए. इमारत-ए-शरिया और अन्य संगठनों के साथ आरजेडी के नेता भी इस प्रदर्शन में दिखे. लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव ये भी पहुंचे थे. उन्होंने साफ-साफ कहा कि आखिरी दम तक हम इस बिल का विरोध करते रहेंगे. क्योंकि ये बिल असंवैधानिक है. यह मुसलमानों का हनन करने वाला है. 

आज पटना में प्रदर्शन हो रहा है तो कहीं न कहीं एक संदेश और आखिरी अपील नीतीश कुमार से की गई है कि आप और आपकी पार्टी पार्लियामेंट में इसका विरोध करे. प्रदर्शन में मौजूद एक मुस्लिम आरजेडी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार मोदी सरकार ये चाहती है कि वक्फ के जितने भी जायदाद हैं उनको किसी न किसी तरीके से अपने कब्जे में लिया जाए.

वक्फ संशोधन बिल को लेकर सदन में भी हुआ हंगामा

वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष के विधायकों ने आज विधानसभा के बजट सत्र में भी हंगामा किया. नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. हंगामा इतना हुआ कि अंत में विधानसभा के स्पीकर ने दोपहर दो बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.

दूसरी ओर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का भी साथ इस प्रदर्शन में मिला है. एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान गर्दनीबाग पहुंचे. उन्होंने तमाम मुस्लिम संगठनों का साथ दिया.

यह भी पढ़ें- वक्फ विधेयक पर सदन में हंगामा, विपक्ष ने कहा- 'चुप्पी तोड़ें नीतीश', 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित