Bihar News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार सुबह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद डॉक्टर फैयाज अहमद के बिहार के मधुबनी स्थित घर पर छापा मारा. ईडी की कार्रवाई ऐसे समय हो रही है, जब राज्य में इसी महीने बनी महागठबंधन की सरकार विधानसभा में विश्वास मत पेश करने वाली है.  ईडी की इस कार्रवाई से बिहार के राजनीतिक हलके में हड़कंप मच गया है. आरजेडी ने डॉक्टर अहमद को इसी साल राज्य सभा में भेजा है. इससे पहले वो 2010 और 2015 में आरजेडी के ही टिकट पर मधुबनी की बिस्फी विधानसभा सीट से विधायक भी चुने जा चुके हैं. आइए जानते हैं कि कौन हैं डॉक्टर फैयाज अहमद.


कौन हैं डॉक्टर फैयाज अहमद


मधुबनी में पैदा हुए डॉक्टर फैयाज अहमद ने दरभंगा के ललित नारायण मिश्रा विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में पीएचडी की डिग्री ली है. वो मधुबनी के केशोपुर में मधुबनी मेडिकल कॉलेज के नाम से मेडिकल कॉलेज चलाते हैं. इसके अलावा वो कई स्कूल,बीएड कॉलेज समेत कई शिक्षण संस्थान चलाते हैं. 


राजद ने इस साल डॉक्टर फैयाज अहमद को राज्य सभा भेजा था. माना जा रहा है कि आरजेजी ने अपने मुस्लिम-यादव समिकरण को मजबूत बनाए रखने के लिए डॉक्टर फैयाज को राज्य सभा भेजा. उनकी अहमियत को इस तरह से ही समझ सकते हैं कि उनके नामांकन के समय राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव खुद मौजूद थे. उनके अलावा उस समय नेता प्रतिपक्ष रहे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे. 


डॉक्टर फैयाज अहमद का राजनीतिक सफर


डॉक्टर फैयाज अहमद आरजेडी से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं. वो आरजेडी के टिकट पर 2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव में मधुबनी की बिस्फी विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. उन्हें 2020 के विधानसभा चुनाव में बिस्फी में बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर बचौल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.


डॉक्टर फैयाज अहमद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में भी रह चुके हैं. उन्होंने जदयू के टिकट पर 2005 का चुनाव बिस्फी सीट से लड़ा था. इसमें उन्हें हार का सामना करा पड़ा था. इसके बाद वो आरजेडी में शामिल हो गए थे. 


कितने की संपत्ति के मालिक हैं डॉक्टर फैयाज अहमद


राज्य सभा चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में डॉक्टर फैयाज अहमद ने 55 लाख से अधिक रुपये नगद, निवेश और हथियार होने की जानकारी दी है. इसके अलावा उन्होंने दो करोड़ 70 लाख से अधिक की अचल संपत्ति की जानकारी दी है. उन पर केवल एक मामला चल रहा है, वह है कोरोना काल में निषेधाज्ञा के उल्लंघन का.


ये भी पढ़ें


RJD MLC Sunil Singh: आरजेडी MLC के घर CBI की रेड, लालू यादव परिवार के बेहद करीबी हैं सुनील सिंह, राबड़ी देवी बांधती हैं राखी


Bihar: 'कुछ नहीं मिला तो मानहानि का करूंगी केस दर्ज,' CBI Raid पर भड़कीं RJD नेता सुनील सिंह की पत्नी