Bihar News: बिहार के छपरा में एक कैदी जेल से फरार हो गया. बीते रविवार (30 मार्च, 2025) की रात की घटना है. जेल की दीवार फांदकर वह फरार हुआ है. बताया जा रहा है कि कैदी ने दूसरी बार ऐसा काम किया है. जैसे ही इसके बारे में जेल अधिकारियों को पता चला तो हड़कंप मच गया. फरार कैदी का नाम नितेश कुमार बताया गया है. वो सीवान के गोरियाकोठी का रहने वाला है. चोरी-छिनतई के मामले में उसे कुछ दिन पहले मंडल कारा लाया गया था.
मंडल कारा की ओर से थाने को दिया गया आवेदन
2023 में ट्रैक्टर चोरी की घटना में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. उस समय भी जेल गेट से वह भाग गया था. इस पूरे मामले में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि छपरा मंडल कारा की ओर से एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. घटना रात की है तो अभी मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी. 18 अप्रैल को भगवान बाजार थाना क्षेत्र की पुलिस ने आरोपी नितेश कुमार को गिरफ्तार किया था.
क्या कहते हैं एएसपी सदर?
इस घटना पर सदर एएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. रात में जेल से बंदी के फरार होने की बात सामने आई है. जांच जारी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस पूरे मामले में मंडल कारा जेल प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने फोन नहीं उठाया.
फिलहाल इस तरह की घटना से जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं. दूसरी ओर फरार कैदी से जेल प्रशासन पर भी सवाल उठ रहा है. आखिर कोई कैदी जेल से कैसे फरार हो सकता है? फिलहाल देखना होगा कि जेल प्रशासन की ओर से इस मामले में क्या कुछ कहा जाता है. किस स्तर से इस तरह की चूक हुई है यह भी जांच का विषय है.
यह भी पढ़ें- Kanhaiya Kumar: एक फोन कॉल और दिल्ली लौट गए कन्हैया कुमार, बीच में क्यों छोड़ दी पदयात्रा?