जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के क्रम में शनिवार को भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा पहुंचे. चरपोखरी प्रखंड कार्यालय मैदान में आयोजित ‘बिहार बदलाव जनसभा’ को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सांसद संजय जायसवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.

Continues below advertisement

सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने संजय जायसवाल पर पलटवार करते हुए कहा, “हम पहले भी कह चुके हैं कि गीदड़ की मौत आती है तो शहर की ओर भागता है. संजय जायसवाल जैसे नेताओं का दुर्दिन आता है, तब हम जैसे लोगों से उलझते हैं. अभी वो उछल रहे हैं, लेकिन चार दिन में ठंडे हो जाएंगे. सात जन्म में भी वो मुझे जेल नहीं भेज सकते.

बिहार और दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार है, जो करना है कर लें." उन्होंने आरोप लगाया कि बेतिया नगर निगम की गाड़ियों की फर्जी बिलिंग संजय जायसवाल के पेट्रोल पंप पर होती रही है, जिसकी शिकायत खुद पेट्रोल पंप मालिकों ने की है.

Continues below advertisement

सभा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी सीधा हमला बोला. कहा, “आपने मोदी जी का चेहरा देख कर वोट दिया और वो चायवाले से प्रधानमंत्री बन गए, लेकिन बिहार से वोट लेकर और देश का पैसा लेकर वो गुजरात और महाराष्ट्र में फैक्ट्रियां लगवा रहे हैं. आपके बच्चे उन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने जा रहे हैं.”

प्रधानमंत्री मोदी की यात्राओं पर हमला बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जब भी पीएम बिहार आते हैं, तो गरीब जनता का सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी कर्मियों से भीड़ जुटाई जाती है और सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल होता है, जबकि बिहार को इससे कोई लाभ नहीं मिलता.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “अच्छी बात है, कम से कम घर से बाहर तो निकल रहे हैं. यह खुशी की बात है.” वहीं लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू जी अपने 9वीं फेल बेटे को राजा बनाना चाहते हैं, जबकि बिहार के लाखों पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी तक नहीं मिल पा रही है.

प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि इस बार नेताओं के चेहरे देखकर वोट न करें. चाहे लालू हों, नीतीश हों या मोदी हों, इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें.

ये भी पढ़ें: Bihar Elections: पटना पहुंचे जेपी नड्डा, नीतीश कुमार से करेंगे मुलाकात, बिहार BJP को समझाएंगे चुनावी मंत्र