बिहार की राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम हत्या ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की साख अब खत्म हो चुकी है. बिहार में अफसरों का जंगलराज चल रहा है. रोहतास के नोखा में प्रशांत किशोर एक जनसभा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू यादव के शासन में अपराधियों का जंगलराज था. अब नीतीश कुमार के शासन में अफसरों का जंगलराज है. दोनों में कोई खास अंतर नहीं है. पहले जनता अपराधियों से परेशान थी, आज अफसरों की मनमानी से त्रस्त है.

उन्होंने पटना में गोपाल खेमका की हत्या और सिवान में तीन लोगों की बर्बर हत्या का जिक्र करते हुए बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा- पटना में एक बड़े व्यापारी को दिनदहाड़े गोली मार दी जाती है, सिवान में तलवार से काटकर और गाड़ी चढ़ाकर हत्याएं हो रही हैं. यह रोजमर्रा की बात हो गई है.

खेमका के परिवार से मिले जन सुराज के नेता

जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, वरिष्ठ नेता किशोर मुन्ना और आर.के. मिश्रा ने गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. उदय सिंह ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि आए दिन हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. सरकार की निष्क्रियता के कारण अपराधी बेखौफ हो गए हैं.

नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप

प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कोई डर नहीं है, वे अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं. किशोर ने दावा किया कि नीतीश सरकार का प्रशासनिक नियंत्रण खत्म हो चुका है, जिसका खामियाजा बिहार की जनता भुगत रही है. उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चेतावनी दी कि अगर यही स्थिति रही तो कानून व्यवस्था और बिगड़ेगी. उन्होंने कहा, जनता की सुरक्षा और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए.