पटनाः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने सोमवार को वैशाली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रशांत किशोर जन सुराज यात्रा के तहत सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) के पैतृक आवास पहुंचे थे. यहां उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद मीडिया से बातचीत की. पीके (PK) ने कहा कि कांग्रेस के कारण उनका ट्रैक रिकॉर्ड खराब (Prashant Kishor Track Record) हो गया है. हाथ जोड़कर लोगों के सामने कहा कि अब फैसला कर लिया है कांग्रेस के साथ काम नहीं करना है.


प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने अपने बारे में बताया कि अब तक उन्होंने एक ही चुनाव हारा है वो यूपी विधानसभा (UP Election) का है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस (Congress) के लिए काम किया था. प्रशांत ने कहा कि 2011 से 2021 तक वे 11 चुनाव से जुड़े रहे, जिसमें से एक ही चुनाव हारे. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यह ऐसी पार्टी है कि खुद सुधरती नहीं है और हमको भी डुबो देगी.


यह भी पढ़ें- UPSC Results: आईपीएस की ट्रेनिंग ले रही थी दिव्या तभी IAS में भी हुआ रिजल्ट, जानें बिहार के इस बेटी की सफलता के राज


बंगाल चुनाव का जिक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा- "2021 में बीजेपी से शर्त लगी थी कि कौन जीतेगा. मैंने कहा था कि हारेगा नहीं, 100 से नीचे रोक दूंगा. मात्र 77 पर ही रोक दिया था. भगवान का आशीर्वाद है. जब मेरी बात सही हो गई तो सोचा इस फील्ड में बहुत हो गया. अब कुछ नया करते हैं."


2011 से 2021 के बीच केवल एक चुनाव हारा


प्रशांत किशोर ने कहा कि वो साल 2015 में नीतीश कुमार से मिले. नीतीश कुमार ने कहा कि आप बिहार में आकर काम करें. इसलिए बिहार विकास मिशन (Bihar Vikas Mission) से एक योजना शुरू की गई थी. उसमें कुछ युवाओं को नौकरी मिली लेकिन जितना मैं चाहता था, उतना नहीं हुआ. 2015 में बिहार में महागठबंधन का चुनाव कराया. 2017 में पंजाब का चुनाव जीते. 2019 में जगन मोहन रेड्डी के साथ आंध्र प्रदेश का चुनाव जीते. 2020 में केजरीवाल के साथ दिल्ली का चुनाव जीते. 2021 में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल का चुनाव जीते. 2017 में एक चुनाव उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए हार गए. उसी के बाद हाथ जोड़ लिया कि अब इस पार्टी के साथ काम नहीं करना है. इस पार्टी ने मेरा ट्रैक रिकॉर्ड खराब कर दिया है.


वैशाली से प्रशांत किशोर की यात्रा की शुरुआत


प्रशांत किशोर सोमवार को महनार के बसंतपुर गांव में पहुंचे थे जहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद छात्रों के साथ उन्होंने संवाद किया और जन सुराज की सोच से अवगत कराया. प्रशांत किशोर वैशाली के चार दिवसीय दौरे पर हैं. सोमवार को पहला दिन था. अगले तीन दिनों में वो जिले के विभिन्न प्रखंडों और गांवों में जाएंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे. पूरे बिहार में भ्रमण करने के बाद चंपारण से दो अक्टूबर से पदयात्रा की शुरुआत करेंगे.


यह भी पढ़ें- Nalanda News: प्रेमिका के साथ भागना चाहता था प्रेमी, पैसे नहीं थे तो अपनाया दूसरा रास्ता, सफल होने से पहले ही हुआ 'फेल'