पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) की ओर से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को पीके पर हमला बोला. ललन सिंह ने बातों बातों में यह भी कह दिया कि उनके पास प्रशांत किशोर के हर चाल का सबूत है. इतना ही नहीं बल्कि ललन सिंह ने पीके पर यह भी आरोप लगाया कि वो भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.


पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर अपनी मार्केटिंग करना चाहते हैं. नीतीश कुमार से वो खुद मिलना चाहते थे. उन्होंने कहा कि हमें पता है वो बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन उनका मंसूबा सफल नहीं हो पाया. पीके अपनी दुकानदारी चलाने के लिए नीतीश कुमार से मिलना चाहते थे. उनकी दुकानदारी नहीं चल पाई. पीके के सभी चाल का हमारे पास सबूत है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: जो 15 महीने पहले दुनिया छोड़ गया उसके नाम विभाग ने मैसेज भेजा- आपको कोरोना की दूसरी डोज दे दी गई है


नीतीश कुमार से ही मिलना चाहते थे पीके


ललन सिंह ने आगे कहा कि पवन वर्मा सीएम नीतीश कुमार से मिलने के लिए आए थे. उन्होंने ही कहा कि प्रशांत किशोर भी आपसे मिलना चाहते हैं. पवन वर्मा ने ही नीतीश कुमार से कहा था कि महागठबंधन में शामिल हुए हैं उसके बाद नई राजनीतिक परिस्थिति बदली है इसलिए मिलना चाहते हैं. इस पर नीतीश कुमार ने कहा था कि ठीक है ले आइए. ललन सिंह ने कहा कि अगर कोई नीतीश कुमार से मिलना चाहेगा तो वो क्यों मना करेंगे?


पीके को कोई ऑफर नहीं हुआ


प्रशांत किशोर को किसी तरह के ऑफर को नकारते हुए ललन सिंह ने कहा कि उनको क्यों कोई ऑफर करेगा? बिहार में वो घूम रहे हैं घूमें. उनको घूमना है घूमें लेकिन मार्केटिंग क्या कर रहे हैं? हम सब लोगों को पता है कि वो आज कल बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: 6 बच्चे के पिता का 4 बच्चों की मां से था डेढ़ साल से संबंध, खेत में प्रेमिका की लाश मिलने पर मचा हड़कंप