अरवल: बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने में लापरवाही और फर्जीवाड़ा जारी है. बिहार के अरवल में अब मुर्दों के नाम पर भी टीका लग जा रहा है. लापरवाही की हद देखिए कि 15 महीने पहले जिस बुजुर्ग ने इस दुनिया को छोड़ दिया उसके नाम पर भी वैक्सीन लगाकर मोबाइल पर मैसेज भेजा दिया गया. इस बार मामला जिले के कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है.


दरअसल, कुर्था थाना क्षेत्र के निघ्वा गांव निवासी 68 वर्षीय रामाधार महतो के नाम पर वैक्सीन लगाने का मैसेज जब उसके बेटे के मोबाइल पर भेजा तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. 15 सितंबर 2022 को यह मैसेज आया तो पुत्र ने स्वास्थ्य विभाग के इस कारनामे को लेकर जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी को पत्र लिखकर मामले की जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.


यह भी पढ़ें- PM Narendra Modi Birthday: सीएम नीतीश कुमार ने PM मोदी को जन्मदिन पर इस तरह दी शुभकामनाएं, देखें क्या लिखा


जिलाधिकारी ने दिया कार्रवाई का भरोसा


पुत्र ने बताया कि उनके पिता की मौत सात अप्रैल 2021 को हुई थी. अचानक 15 सितंबर 2022 को मोबाइल पर एक मैसेज आया. उसमें उनके पिता को कोरोना की दूसरी डोज लगाए जाने की जानकारी दी गई थी. देखकर वो लोग दंग रह गए. इसके बाद जिलाधिकारी को पत्र लिखा. इस मामले में सिविल सर्जन से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. जिलाधिकारी जे प्रियदर्शिनी ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी.


बता दें कि अरवल जिले में इसके पहले भी कोरोना वैक्सीन लगाने के नाम पर लापरवाही सामने आ चुकी है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जैसे नामचीन हस्तियों को भी अरवल में कोरोना वायरस का टीका दिया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने जांच का हवाला दिया लेकिन रिपोर्ट फाइलों में दबकर रह गई.


यह भी पढ़ें- Bihar News: 6 बच्चे के पिता का 4 बच्चों की मां से था डेढ़ साल से संबंध, खेत में प्रेमिका की लाश मिलने पर मचा हड़कंप