आरा में शुक्रवार को जनसभा के दौरान प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई. यहां रोड शो के दौरान एक महिला को बचाते हुए उन्हें सीने में चोट लग गई थी. उसके बाद जब वो मंच पर आए तो सीने में दर्द होने लगी. समर्थकों ने उन्हें मंच से नीचे उतारा और फिर अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज हुआ. इसके बाद वो तुरंत पटना के लिए निकल गए.

रोड शो के बाद रमना मैदान पहुंचे थे पीके

दरअसल आरा में प्रशांत किशोर बदलाव यात्रा के दौरान एक सभा के लिए पहुंचे थे. जहां 2 किलोमीटर के रोड शो के बाद वह रमना मैदान में पहुंच रहे थे, इसी दौरान एक महिला को बचाने में उनकी छाती में गाड़ी के गेट से चोट लग गई. रोड शो के दौरान जानता के उनका अभिवादन में उन्होंने गेट खोला तो एक महिला गेट के आगे-आगे खड़ी थी, जिसको बचाने के क्रम में अचानक से गेट को बंद करना पड़ा और प्रशांत गेट के बाहर निकले हुए थे तो गेट और गाड़ी के बीच में आने से उन्हें चोट लग गई.

इसके बावजूद भी प्रशांत किशोर सभा करने के लिए मंच पर पहुंच गए, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और वो सभा नहीं कर पाए. वहीं प्रशांत किशोर के चोटिल होने की खबर देते हुए मंच से उदय नारायण सिंह ने बताया कि प्रशांत किशोर चोटिल हो गए हैं. वह आपके सामने एक दो मिनट के लिए आएंगे, लेकिन इसके बाद ही प्रशांत किशोर मंच पर दर्द से कराहते हुए दिखाई दिए और चोट वाली जगह पर ठंडे पानी का बोतल से पानी डालते दिखे.  

आरा के निजी अस्पताल में हुआ सीटी स्कैन 

हालांकि प्रशांत किशोर मंच पर ज्यादा देर तक नहीं रह पाए. उसके बाद उन्हें आरा के निजी अस्पताल में ले जाकर सीटी स्कैन कराया गया. उनका इलाज कर रहे डॉक्टर विजय गुप्ता ने बताया कि उन्हें केवल चोट थी, उन्हें एंटीबायोटिक और पेन किलर दे दिया गया है. अभी वह कंफर्टेबल हैं. रेस्ट की जरूरत है प्राइमरी जो ट्रीटमेंट उनका हुआ है, वह कंजरवेटिव है. ज्यादा घबराने वाली बात नहीं है. 24 से 48 घंटे में वह नॉर्मल हो जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: 'इस मर्डर में हाथ ना डालो...', शेरू सिंह ने पप्पू यादव को दी धमकी, सांसद ने हत्या पर उठाए थे सवाल