Lok Sabha Elections: 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार में कई ऐसी सीटें हैं जिस पर सबकी नजरें टिकी हैं. दूसरे चरण में पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव को लेकर सियासी माहौल गर्म है तो उधर सातवें चरण में काराकाट सीट से पवन सिंह सुर्खियों में हैं. पवन सिंह लगातार कहते आ रहे हैं कि वो अपनी मां के आशीर्वाद से चुनावी मैदान में हैं और किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे. पवन सिंह ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि वो 9 मई को नामांकन करेंगे.


दरअसल, पवन सिंह को लेकर कहा जा रहा था कि बीजेपी उन्हें मनाने में लगी है और मनोज तिवारी इसके लिए खुद लगे हैं. हालांकि पवन सिंह ने साफ कह दिया है कि पीछे हटने का सवाल ही नहीं है. पवन सिंह ने भोजपुरी में कहा, "ध्यान ना देबs विकास के काम पर तs कब ले जिताई जनता मोदी के नाम पर". इस दौरान पवन सिंह ने कहा कि मां ने जो आदेश दिया है उसे वह हर हाल में पूरा करेंगे और चुनावी मैदान से अब पीछे नहीं होंगे.


'पवन त पवन हइए है, कौन रोक सकता है...'


पत्रकारों से बात करते हुए पवन ने कहा, "पवन त पवन हइए है, कौन रोक सकता है." बता दें कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि वो पवन सिंह को मनाएंगे. पवन सिंह राष्ट्रवादी हैं. भटक गए हैं. इस पर पवन सिंह ने कहा कि पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा कि जनता से बड़ी कोई शक्ति नहीं है.


'खेसारी छोटा भाई है... जरूर आएगा'


पवन सिंह ने आगे कहा कि काराकाट लोकसभा सीट के लिए निर्दलीय ही नामांकन करेंगे. उनके साथ जनता का आशीर्वाद है. काराकाट में जो आशीर्वाद मिल रहा है, उससे वह गदगद हैं. यह भी कहा कि कलाकार की कोई जाति नहीं होती. उन्होंने कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र में फिल्म इंडस्ट्रीज के माध्यम से रोजगार मिलेगा. शिक्षा और विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं. खेसारी लाल यादव को लेकर कहा कि वह छोटा भाई है. चुनाव प्रचार करने आएगा. छोटे भाई को जरूर बुलाएंगे.


यह भी पढ़ें- Patna Fire Update: पटना अगलगी मामले में 2 होटल मालिकों पर FIR, 13 लोग अभी भर्ती, सामने आई हादसे की बड़ी लापरवाही