JDU Poster In Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार (Nishant kumar) को लेकर अब धीरे-धीरे राजनीति तेज होने लगी है, जहां एक तरफ बयानबाजी चल रही है तो दूसरी तरफ जेडीयू की तरफ से निशांत की मांग के पोस्टर भी लगाए गए हैं. दरअसल शनिवार को जेडीयू कार्यालय के बाहर पार्टी समर्थकों के जरिए एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें बोल्ड अक्षर में लिखा गया है 'बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार'.
जेडीयू कार्यकर्ताओं ने लगाया पोस्टर
इस पोस्टर में सबसे ऊपर में एक ओर नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई है तो दूसरी तरफ निशांत कुमार की बड़ी तस्वीर लगाई गई है. पोस्टर में निवेदक के रूप में लिखा गया है समस्त जनतागण. पोस्टर के नीचे चार अन्य नेताओं की तस्वीर भी है. इनमें अभय पटेल, वरुण कुमार और चंदन पटेल हैं. तस्वीर के नीचे इनका नाम लिखा गया है.
वहीं एक और तस्वीर भी पोस्टर में लगी है, जिसमें नाम गुप्त रखा गया है. कुल मिलाकर देखा जा रहा है कि जेडीयू में निशांत के आगमन को लेकर कार्यकरता और नेता भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं. पोस्टर के जरिए यह संदेश देने में लग गए हैं कि निशांत कुमार को अब राजनीति में आना चाहिए.
राजनीति में आने पर साधी चुप्पी
बता दें कि शुक्रवार को निशांत कुमार जब दिल्ली से पटना लौटे थे तो उन्होंने कहा था कि हमारे पिताजी स्वस्थ हैं और जनता से अपील की थी कि हमारे पिताजी ने बहुत काम किया है उन्हें जिताइए. हालांकि जब उनसे पूछा गया था कि आप राजनीति में आएंगे? इस पर उन्होंने चुप्पी साध ली थी और गाड़ी में बैठ गए थे. अब जेडीयू समर्थकों ने निशांत कुमार को राजनीति में लाने की मांग तेज कर दी है.
ये भी पढ़ेंः 'नहीं तो BJP RSS...', तेजस्वी यादव ने बता दिए सीएम के बेटे निशांत के राजनीति में आने के फायदे