Minister Vijay Chaudhary: चुनावी साल में शुरू हुई सीएम नीतीश (Nitish Kumar) की प्रगति यात्रा दो महीने तक चली और 21 फरवरी को समाप्त हो गई. ये यात्रा 23 दिसंबर से शुरू हुई थी. सीएम नीतीश ने जिस तरह से तमाम जिलों में योजनाओं की सौगात दी है, उसे चुनावी साल के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. राजनीतिक विषेशज्ञों का तो यहां तक कहना है कि सीएम इस यात्रा के जरिए ही चुनाव की तैयारी का आगाज कर चुके हैं.

नीतीश के नेतृत्व में एनडीए एकजुट- विजय चौधरी

इन सब के बीच शनिवार को नीतीश कुमार के करीबी मंत्री और जेडीयू के सीनियर लीडर विजय चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. विजय चौधरी ने अपने एक बयान में कहा है कि किसी भी वक्त चुनाव का सामना करने को हम लोग तैयार हैं. यह सब तकनीकी बातें हैं. चुनाव आयोग फैसला करेगा. नीतीश के नेतृत्व में एनडीए एकजुट है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA किसी भी समय तैयार है, चाहे चुनाव हो या विपक्ष की कोई भी चुनौती हो हम सामना करने को तैयार हैं. 

विजय चौधरी के बयान के बाद अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या बिहार में समय से पहले विधानसभा चुनाव हो सकते हैं? वैसे तो नवंबर में होना है. दरअसल ये बयान ऐसे समय में आया है. जब नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा समाप्त हो चुकी है.  आगे उन्होंने ये भी कहा कि सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा जो कि दो महीने तक चली वो बिहार की विकास की गाथा की यात्रा थी. 

'यात्रा का असर आने वाले दिनों में दिखेगा'

जेडीयू कोटे से मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सभी जिलों में जो विकास कार्य हुए उसकी समीक्षा भी हुई. मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं को जाकर स्थल पर देखा और जो भी जरुरी दिशा निर्देश था तुरंत अधिकारीयों को दिया. प्रगति यात्रा मुख्यमंत्री के कई यात्राओं से अलग रही है. इस यात्रा के दौरान जिलों में जो बैठक होती थी, जिसमें सभी प्रतिनिधि शामिल होते थे. सभी की बातें सुनी जाती थीं. इस यात्रा का असर आने वाले दिनों में दिखेगा.

ये भी पढ़ेंः बिहार में पुलिस सप्ताह का आगाज, चर्चा का मुख्य विषय साइबर क्राइम, CS ने की सराहना