पटना: बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच पोस्टर वॉर का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन राजधानी पटना के चौक-चौराहों पर ऐसे पोस्टर्स दिख जाते हैं, जिसमें राजनीतिक दल या तो खुद की भावनाएं व्यक्त करता है या कभी विरोधियों को नीचा दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल करता हैं. ऐसा खास प्रयोग हमें ज्यादातर नीतीश कुमार की जेडीयू और लालू यादव की आरजेडी के बीच ही देखने को मिलता है.

लालू, तेजस्वी करते हैं "लूट एक्सप्रेस" का संचालन

इसी बीच एक बार फिर लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लोगों पर नए स्लोगन से पोस्टर से वार किया गया है. इस नए स्लोगन में लालू यादव और तेजस्वी को "लूट एक्सप्रेस" का संचालक बताया गया है. पोस्टर में एक बस है, जिसके अंदर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव और मिसा भारती को बैठे हुए दिखाया गया है जबकि लालू और तेजस्वी बस के ऊपर खड़े दिख रहे हैं.

एक परिवार बिहार पर भार

शायद पोस्टर लगवाने वाले की मंसा यही दर्शाने की है कि लालू और तेजस्वी "लूट एक्सप्रेस" को संचालित कर रहे हैं और गाड़ी के अंदर बैठे परिवार के लोग इसका सुख भोगी हैं. वहीं पोस्टर के एक छोर पर बड़े-बड़े अक्षरों में यह भी लिखा गया है कि "एक परिवार बिहार पर भार".

हमसे लड़ने की इनमें हिम्मत नहीं

लालू परिवार पर अटैक वाले इस पोस्टर पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि हम लोगों ने यह नारा दिया था वो हमारी नकल कर रहे हैं. हमसे लड़ने की इनमें हिम्मत नहीं इसलिए ये पोस्टर लगाकर अपनी पहचान बना रहे हैं और लालू यादव और उनके परिवार को गाली दे रहे हैं. वहीं प्रवक्ता ने आगे कहा, बीजेपी वाले उधार के चेहरे पर पहलवानी कर रहे हैं और नीतीश कुमार बैसाखी पर घुम रहे हैं. ये लोग 30 वर्षों से गाली देते आ रहे हैं. अब कितनी गालियां देंगे.

लालू परिवार ने जनता पर उपकार किया

मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा, लालू यादव और उनके परिवार ने जनता के प्रति इतना उपकार किया है कि जनता ने तेजस्वी सरकार बनाने का मन बना लिया है. वहीं सत्ता दल पर हमाला करते हुए मृत्युंजय ने कहा, हमारी विरोधी डबल इंजन की सरकार चाहे जितना चित्कार करे हाहाकार करे इस बार जनता एनडीए को स्वीकार नहीं करेगी.

जनता करेगी फैसला

आपको बता दें कि कुछ ही दिनों में बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसकी अधिसूचना जल्द ही जारी हो सकती हैं. इसी बीच पार्टी नेताओं का एक-दूसरे के प्रति अड़ियल रवैया कितना कारगर होता है. जनता इसे किस प्रकार आंकती है यह आने वाले दिन ही तय करेंगे.

जल्द होगा चुनाव का ऐलान

ऐसी खबर आ रही है कि चुनाव आयोग के मुख्य सचिव सुनिल अरोड़ा, चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र और राजीव कुमार जल्द ही बिहार दौरे पर आ सकते हैं. जिसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का औपचारिक ऐलान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

हरिवंश नारायण सिंह के उपवास से बिहार में शुरू हुई सियासत, जानें- किसने क्या कहा?

नीतीश कुमार का लालू यादव पर तंज, कहा- कुछ लोगों के लिए बेटा-बेटी परिवार, हमारे लिए पूरा बिहार