एक तरफ राजनीतिक दल चुनाव चिन्ह बांटने में जुटे हैं वहीं नेता जहां उनको अपने लिए अवसर दिख रहा है उभर का रुख कर रहे हैं.इस रुख की सबसे खास बात यह है कि इसमें टूट रही हैं पारिवारिक बंदिशें.


पिता बंगले में तो बेटे ने थामी लालटेन


लोजपा से खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के पुत्र यूसुफ सलाउद्दीन भी विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. सो उन्होने राष्ट्रीय जनता दल का रुख कर लिया है.आज यूसुफ तेजस्वी यादव के समक्ष राजद में शामिल हो गए.और तेजस्वी ने सूसुफ को शुभकामनाएं देते हुए यहां तक कह दिया कि जाइए जीत कर आइएगा.साल 2015 में यूसुफ सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, जहां से उनके पिता 1995 और 2000 में विधानसभा का चुनाव जीते थे.2010 में इनके पिता महबूब अली कैसर कांग्रेस को छोड़ लोजपा में शामिल हुए थे. वह खगड़िया से लोकसभा का चुनाव लड़े और सांसद बने. यूसुफ के दादा चौधरी महबूब सलाउद्दीन सिमरी बख्तियारपुर से ही 1972, 1977, 1980 और 1985 में विधानसभा का चुनाव जीते थे.


जदयू के पूर्व सांसद ने भी तीर छोड़ लालटेन थामा


पिछले दिनो आरजेडी के कई विधायक जदयू में शामिल हुए थें.इधर जदयू में जिनको जगह नही मिल पा रही वो आरजेडी का रुख कर रहे हैं इसी कड़ी में जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद विश्वमोहन मंडल भी आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समक्ष राजद में शामिल हुए.