कैमूर: बिहार पुलिस के दो कर्मी के बीच हाथापाई और तीखी बहस का वीडियो कैमूर से सामने आया है. इसमें महिला पुलिसकर्मी, यातायात प्रभारी का कॉलर खींचते हुए देखी जा रही हैं. महिला कर्मी का कहना है कि प्रभारी ने उनको थप्पड़ मारा है. महिला होमगार्ड में तैनात है. वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है जो यातायात कार्यालय भभुआ का है. वीडियो में महिला पुलिसकर्मी अपने यातायात के प्रभारी को जूता निकालकर पीटने की बात कर रही हैं. 


कैमूर एसपी ने दिए जांच का आदेश


वह बार-बार चिल्ला कर कह रही है कि तुम वर्दी में हो, तुम्हारे पास पावर है तो मैं भी वर्दी में हूं, मेरे पास भी पावर है, कम मत समझो. महिला सिपाही यातायात थाना भभुआ में तैनात होमगार्ड की जवान दीपशिखा बताई जा रही हैं. देखा जाए तो ये कोई पहला मामला नहीं है जिसमें पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल हुआ है. इसके कुछ दिन पहले ही यातायात की दो महिला सिपाही द्वारा जेपी चौक पर एक बुजुर्ग शिक्षक की डंडे से ताबड़तोड़ पिटाई की गई थी. इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिला पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. इस बार भी वीडियो वायरल होने के बाद कैमूर एसपी ने जांच का आदेश दिए हैं.



यातायात प्रभारी ने रखी अपनी बात


कैमूर के यातायात प्रभारी विज्यानंद पाठक ने बताया कि मामला यातायात थाना का है. एक महिला पुलिसकर्मी होमगार्ड की जवान हैं जिनको जेपी चौक पर ड्यूटी में लगाया गया था. उनकी लगातार शिकायत मिल रही थी कि ड्यूटी के प्रति लापरवाह हैं. जांच की तो देखा गया कि महिला इयर फोन कान में लगाकर ड्यूटी पर रहती हैं और लापरवाही करती हैं. दीपशिखा को कहा गया कि उनकी शिकायत मिल रही है जो ठीक नहीं है. इस बात पर वह बोली कि उनको छुट्टी चाहिए तो मैंने बोला कि छुट्टी देने के लिए अधिकारी नहीं हैं, लेकिन वो एक दिन के लिए रिलीव दे सकते हैं. इस बात के बाद महिला डायरेक्ट थाना पर आ गई और झगड़ने लगी. इसके बाद मामले की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: बांका में पत्नी के शव को ठिकाने लगाने जा रहे पति को ग्रामीणों ने पकड़ा, भाभी संग अवैध संबंध में हत्या का आरोप