Bihar Elections 2024: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सारण से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने राजद उम्मीदवार पर गुरुवार को बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट दायर की गई है. जो रिटरिंग ऑफिसर ने खारिज किया था उनके खिलाफ रिट दायर की गई है. वो चाहे पासपोर्ट का मामला हो, वो रेजिडेंस का मामला हो. वह मामला संगीन हो गया है. संगीन इसलिए कहूंगा उसमें तो न्यायालय को तय करना है कि क्या संगीन हैं, लेकिन एक शक के घेरे में उम्मीदवारी है.


आगे उन्होंने कहा कि पटना हाई कोर्ट में दायर रिट से रोहिणी आचार्य की उम्मीदवारी पर खतरा है. उन्होंने गलत जानकारी दी है, गलत पता दिया है.
 
राजीव प्रताप रूडी ने दी जानकारी


राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सीडब्ल्यूजेसी नंबर धर्मेंद्र कुमार चतुर्वेदी विरुद्ध चीफ इलेक्शन कमिश्नर और अन्य के खिलाफ रिट पिटीशन दायर किया गया है. ये 72 पेज का रिट है और मुझे लगता हैं हाई कोर्ट में ये दर्ज हो गया है. मामला बहुत संगीन है और ऐसा लगता है कि उनके पासपोर्ट के मामला और सिटीजनशिप मामले के बाद उनके पता के बारे में कही न कही आपत्ति दायर की गई है.  आगे उन्होंने कहा कि लगता नहीं है कि इतने लंबे चौड़े पिटीशन दायर होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल की कैंडिडेट की उम्मीदवारी बच पाएगी.


केजरीवाल के बयान पर रूडी का जवाब


सारण से बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि इस पिटीशन के दायर होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल की कैंडिडेट की उम्मीदवारी की स्थिति बिल्कुल अस्पष्ट है. मुझे लगता है कि कोर्ट अपने सुविधा अनुसार इस मामले पर टिप्पणी देगा और इस पर बहस होगी. यह खतरे की घंटी बज चुकी है. 


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम के रिटायर्ड होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस पर उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल जेल से छूट कर आए हैं  बेल पर हैं. वैसे भी वो क्या बोल रहे हैं, लेकिन एक बात अच्छी कह रहे हैं कि प्राइम मिनिस्टर भारतीय जनता पार्टी के ही रहेंगे तो अभी तो मोदी जी हैं बाद का बाद में तय होगा. लेकिन ये बात स्वीकार कर रहे हैं कि सरकार हमेशा भाजपा की ही रहेगी.


ये भी पढे़ं: Bihar Election 2024: जहानाबाद में नामांकन रद्द होने पर कैंडिडेट ने खोया आपा, पुलिस से की हाथापाई, खूब चला ड्रामा