मुजफ्फरपुर: जिले से मंगलवार को बिहार पुलिस महकमे को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. मामला जिले के कुढ़नी थाना अंतर्गत फकुली ओपी की है, जहां महिला दारोगा ने अपने सहकर्मी दारोगा और ओपी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला दारोगा ने अपने सहयोगियों पर दुर्व्यवहार और लज्जा भंग करने साथ ही उसके पति के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. महिला दारोगा के पति के साथ की मारपीट फकुली ओपी में पदस्थापित महिला दारोगा कविता कुमारी ने आरोप लगाया कि ओपी प्रभारी उदय कुमार सिंह और सहकर्मी दरोगा ऋतुराज आए दिन उनको प्रताड़ित करते हैं. साथ ही उनके साथ दुर्व्यवहार करते रहते हैं. जब इसकी सूचना महिला दारोगा के पति को मिली तो उसके पति मामले की जानकारी लेने थाने पहुंचे, जहां ओपी प्रभारी और सहकर्मी दारोगा ने महिला दारोगा के पति के साथ मारपीट की और महिला दारोगा के साथ भी दुर्व्यवहार और धक्का मुक्की की, जिसकी शिकायत महिला दरोगा ने वरीय अधीकारी और राज्य महिला आयोग को कर दी है. एसएसपी ने कही जांच की बात वहीं, पूरे मामले को लेकर जिला एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है, प्रारंभिक जांच में ड्यूटी को लेकर विवाद सामने आ रहा है. वहीं टीम के जांच के निष्कर्ष के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी.