पटना: फुलवारी शरीफ में दो नाबालिग बच्चियों से गैंग रेप (Phulwari Sharif Incident) मामले को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है. एक बच्ची की मौत भी हो चुकी है. इस मुद्दे पर खूब राजनीति हो रही है. इस घटना को लेकर विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार आ गई है. वहीं, इस मामले में पुलिस जांच के संबंध में पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Jitendra Singh Gangwar) ने शुक्रवार को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. एफएलएल की टीम मौके पर जाकर अनुसंधान की है. साथ ही स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने भी अपने स्तर से अनुसंधान कर रहे हैं. अब इस मामले में आगे की जांच के लिए एक महिला डीएसपी को प्रतिनियुक्त पुलिस मुख्यालय स्तर पर किया गया है.


अपराधी की पहचान बताने वाले को पुलिस देगी 50 हजार रुपए


एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि जांच और कारवाई पूरी होने के बाद इस मामले की स्पीडी ट्रायल के तहत कोर्ट में मामला को लेकर हम लोग जाएंगे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास करेंगे. वहीं, इस मामले में अपराधी की जानकारी देने वालों के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनाम देने की घोषणा की है.


फुलवारीशरीफ थाने में तैनात एएसआई निलंबित 


बच्ची से दुष्कर्म व हत्या मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने लापरवाही पाए जाने पर फुलवारीशरीफ थाने में तैनात एएसआई नरेश प्रसाद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. फुलवारीशरीफ में गांव की दो बच्चियों के साथ हुई घटना से स्थानीय लोगों में खासा रोष है. गुरुवार को महिलाओं ने संदिग्ध लोगों के घरों और पुलिस टीम पर पथराव भी किया था. इधर, इसे लेकर अब सियासत भी गर्म है. बीजेपी ने अल्टीमेटम दे रखा है कि अगर 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो बीजेपी आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी. सरकार की सहयोगी पार्टी भाकपा माले ने भी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.


ये भी पढे़ं: Bihar News: मुंगेर के निजी स्कूल में 24 बच्चों की हालत बिगड़ी, पेस्टिसाइड के स्मेल से दस्त और सांस लेने में परेशानी की आई शिकायत