मुंगेर: जिले के निजी स्कूल में दो दर्जन बच्चों को दस्त और सांस लेने में परेशानी (Munger News) होने लगी. सभी बच्चो को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि स्कूल में लगे पेड़ों में स्कूल प्रबंधन द्वारा कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया था. बच्चों केक्लास रूम की खिड़की पेड़ों से सटे थे. कीटनाशक दवा की दुर्गंध से बच्चों को सांस लेने में परेशानी होने लगी और दस्त भी करने लगे. इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. सभी बच्चो को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार इलाज के बाद सभी बच्चे सुरक्षित हैं. इस सूचना के बाद बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली.


स्कूल में मची अफरा-तफरी


दरअसल, मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र के सोझी गंगा घाट रोड स्थित एक निजी स्कूल का है. उस समय अफरा तफरी मच गई जब बच्चों के परिजनों को जानकरी हुई कि स्कूल में गैस लिक हुआ है.  इससे कई बच्चे बेहोश हो गए. वहीं, मामले की जानकरी मिलते ही बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे और स्कूल में अपने अपने बच्चों को ढूढ़ने लगे. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रसाशन और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए. बताया जाता है कि स्कूल में आज सुबह कुछ पेड़ों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया था. पेड़ से सटे स्कूल बिल्डिंग में क्लास तीन, चार और पांच के बच्चे को सांस लेने में परेशानी होने लगी. इसके बाद दस्त और चक्कर की शिकायत मिलने लगी.


विधायक ने बच्चों का जाना हाल-चाल


इस घटना के बाद स्कूल प्रसाशन ने इसकी जानाकरी सदर अस्पताल को दी. आनन फानन में सदर अस्तपताल के कई एम्बुलेंस स्कूल पहुंची और सभी बच्चों को सदर अस्तपताल ले जाया गया, जहां सभी बच्चों को ऑक्सीजन सहित दवा दी गई. इलाज के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया. वहीं, घटना की जानकरी मिलने के बाद बीजेपी विधायक प्रणव कुमार यादव सदर अस्तपताल पहुंचे और बच्चों से मुलाकात की. प्रणव यादव ने कहा कि जानकारी ली जा रही है. घटना कैसे हुई है और इतने बच्चों की तबीयत क्यों खराब हुई है. 


एसडीपीओ ने दी जानकारी 


इस घटना को लेकर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे जानकरी हुई. कुछ बच्चों की तबीयत खराब हुई है, जिसके बाद हमलोग स्कूल पहुंचे. लगभग 18 बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी, जिसे सदर अस्तपताल ले जाया गया जहां इलाज के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया. वहीं, स्कूल के प्रिंसपल और प्रबंधक कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. 


ये भी पढे़ं: Patna School Close: बढ़ती ठंड को देखते हुए नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद, पटना DM ने जारी किया ऑर्डर