औरंगाबाद: दो भाइयों ने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बहन के प्रेमी की हत्या (Crime In Bihar) कर दी. इसके बाद उसके शव को नहर में फेंक दिया था. भाइयों ने अपनी बहन से ही फोन कराकर उसे बुलाया और फिर कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना को लेकर पुलिस ने (Bihar Police) खुलासा कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खान ने बताया कि 27 नवंबर की सुबह 7 बजे घटना के बारे में जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस बल पहुंचा. शव को देखने पर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का पाया गया.


एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खान ने बीते दिन (4 दिसंबर) को बताया कि, मदनपुर थाना क्षेत्र के लोहसी टोले मुर्गी बीघा के पास उत्तर कोयल नहर के उत्तरी चाट पर एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. तत्काल थानाध्यक्ष मदनपुर घटनास्थल पहुंचे और एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा, जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष. शव को देखने पर हत्या का मामला लग रहा था. थानाध्यक्ष ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया और उसे पहचान के लिए 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया. पहचान के लिए प्रचार प्रसार भी कराया गया. 28 नवंबर की सुबह शव की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के ही छालीदोहर गांव निवासी तेज नारायण यादव के पुत्र महेंद्र यादव के रूप में की गई. 


पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार


उन्होंने बताया कि परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर पांच नामजद अभियुक्त के विरुद्ध मदनपुर थाने में मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में जांच शुरू की गई. घटना की तकनीकी एवं मानवीय जांच करने के बाद 3 दिसंबर को इस हत्याकांड में लिप्त 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही हत्या में प्रयोग हुई कुल्हाड़ी को आरोपी कुंदन समीर की निशानदेही पर घटनास्थल के पास उत्तर कोयल नहर स्थित पानी के नीचे से बरामद किया गया. 


हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था


एसडीपीओ ने बताया कि, जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतक महेंद्र यादव आरोपी कुंदन उर्फ समीर सिंह भोक्ता की बहन से बातचीत किया करता था. इसी कारण आरोपियों ने लड़की के माध्यम से कॉल करवाकर महेंद्र यादव को ग्राम निगीडीह बुलाकर घटना को अंजाम दिया. उसे मोटरसाइकिल से ले जाकर उत्तर कोयल नहर में फेंक दिया. गिरफ्तार आरोपियों में अनिल सिंह भोक्ता, समीर सिंह भोक्ता, सुनील रिकियासन, राकेश रिकियासन और संदीप सिंह भोक्ता शामिल हैं. जानकारी के अनुसार कुंदन उर्फ समीर को जब यह पता चला कि महेंद्र का प्रेम प्रसंग उसकी बहन के साथ चल रहा है तो उसे यह बात बर्दाश्त नहीं हुआ.


ये भी पढ़ें :  Bihar Crime: नालंदा में युवक की गोली मारकर हत्या, पांच दिन पहले आया था गांव, परिजनों को पत्नी पर अंदेशा