PM Modi Bihar Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 फरवरी) बिहार के भागलपुर के दौरे पर आ रहे हैं. भागलपुर से वे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.80 करोड़ से अधिक किसानों को 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए भी जानना जरूरी है कि 19वीं किस्त का पैसा आपको मिलेगा या नहीं.
क्या है पीएम किसान योजना?
पीएम किसान योजना के तहत भूमि धारक कृषि अभ्यास करने वाले परिवारों को हर साल 6 हजार रुपये की आय सहायता मिलती है. जो तीन समान किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांस्फर की जाती है. 2 हजार रुपये की प्रत्येक किस्त हर 4 महीने में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में दी जाती है. पात्र परिवार के सदस्यों में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं.
किसे-किसे मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा?
• पीएम किसान योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिसके पास 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य जमीन है.• जिन किसानों ने eKYC प्रक्रिया को पूरा कर लिया है उन्हें ही योजना का लाभ मिलेगा.• राज्य की सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन पात्र लाभार्थियों की पहचान करते हैं.• पीएम किसान योजना का लाभ किसान परिवार में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल होते हैं उन्हें मिलता है.
किसे नहीं मिल सकता PM किसान योजना का लाभ?
सरकारी नौकरी करने वाले और जिन किसानों की पेंशन हर महीने 10 हजार से ज्यादा है उन्हें योजना का लाभ नहीं सकता. इसके अलावा पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री, मेयर, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट भी योजना में शामिल नहीं हो सकते. साथ ही जिसके नाम पर व्यवसायिक भूमि या संस्थागत भूमि है और इनकम टैक्स भरने वाले किसानों को भी इसका लाभ नहीं मिल सकता.
पैसा मिला या नहीं ऐसे करें चेक
अगर आप देखना चाहते है कि आपको 19वीं किस्त का पैसा मिलेगा या नहीं इसके लिए आपको सबसे पहले PM-Kisan की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. PM-Kisan की वेबसाइट पर जाकर Beneficiary Status ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. उसमें अपना आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा, फिर Get Data पर क्लिक करना होगा तो तुरन्त आपका स्टेटस आ जाएगा कि किस्त आपके खाते में भेजी गई या नहीं.
यह भी पढ़ें: Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण में नीतीश सरकार को पहली उपलब्धि, 661 गांवों में सर्वे और बंदोबस्त की अधिसूचना जारी