PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) भागलपुर आ रहे हैं. वे भागलपुर से 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' की 19वीं किस्त जारी करेंगे. उनके इस दौरे से प्रदेश में बयानबाजी शुरू हो गई है. चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. इसको लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने बड़ा हमला किया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट कर पीएम मोदी पर तंज कसा है.

'झूठ और जुमलों की बरसात होगी'

लालू यादव ने लिखा, "प्रधानमंत्री आज बिहार में हैं इसलिए आज बिहार में झूठ और जुमलों की बरसात होगी. चुनावी वर्ष है इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप से बिहार से होगा लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, ना ये देंगे."

जीतन राम मांझी ने किया पीएम मोदी का स्वागत

दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी का स्वागत किया है. बिहार दौरे को लेकर मांझी ने एक्स पर पोस्ट कर सोमवार को लिखा, "मां भारती के सपूत, देश में प्रगति के अग्रदूत, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी का बिहार की ऐतिहासिक धरती पर स्वागत है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया ट्वीट

बिहार दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, "पीएम-किसान के 6 वर्ष पूरे होने पर देशभर के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई. मेरे लिए अत्यंत संतोष और गर्व का विषय है कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं. हमारा ये प्रयास अन्नदाताओं को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत दे रहा है."

बता दें कि पीएम मोदी का ये दौरा एक दिवसीय है. भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में कार्यक्रम है. इसको लेकर पूरी तैयारी हो गई है. मोदी के बिहार दौरे को चुनाव से जोड़कर विपक्ष के नेता देख रहे हैं. ऐसे में बयानबाजी तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें- बिहार में आज PM मोदी… तेजस्वी ने खटाखट पूछे 15 सवाल, छठी मैया से लेकर ठेकुआ तक की कर दी बात