प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बिहार यात्रा के दौरान आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर हमला किया. सोमवार (15 सितंबर, 2025) को पूर्णिया में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, "आरजेडी-कांग्रेस वालों की जमात जरा कान खोलकर मेरी बात सुन लो, जो भी घुसपैठिया है उसे बाहर जाना ही होगा."

Continues below advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है. जो नेता बचाव में खड़े हैं, जो घुसपैठियों को बचाने के लिए मैदान में आ गए हैं, मैं उनको चुनौती देता हूं आप (विपक्ष) घुसपैठियों को बचाने में चाहे जितना जोड़ लगा लें, अब घुसपैठियों को हटाने के लिए काम करते रहेंगे.

'भारत में भारत का कानून चलेगा'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "जो लोग घुसपैठियों की ढाल बनते हैं वे सुन लें भारत में भारत का कानून चलेगा. घुसपैठियों की मनमानी नहीं चलेगी. ये मोदी की गारंटी है. घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी और देश इसका अच्छा परिणाम भी देखकर रहेगा."

Continues below advertisement

नरेंद्र मोदी ने कहा कि घुसपैठियों के समर्थन में आरजेडी और कांग्रेस वाले जो विषय उछाल रहे हैं बिहार और देश की जनता उन्हें बहुत करारा जवाब देने जा रही है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस और आरजेडी बीते दो दशक से बिहार की सत्ता से बाहर है. निसंदेह इसमें सबसे बड़ी भूमिका बिहार की मेरी माताओं-बहनों की है. मैं बिहार की माताओं-बहनों को विशेष प्रणाम करता हूं."

पीएम ने कहा, "कांग्रेस और आरजेडी से न केवल बिहार के सम्मान को खतरा है, बल्कि बिहार की पहचान को भी खतरा है. आज सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी का कितना बड़ा संकट खड़ा हो चुका है. बिहार, बंगाल, असम जैसे कई राज्यों के लोग अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, इसलिए मैंने लाल किले से डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की है. लेकिन, वोटबैंक का स्वार्थ देखिए, कांग्रेस-आरजेडी और उनके इकोसिस्टम के लोग घुसपैठियों की वकालत करने में जुटे हैं, उन्हें बचाने में लगे हैं. और बेशर्मी के साथ ये लोग विदेश से आए घुसपैठियों के लिए नारे लगा रहे हैं, यात्राएं निकाल रहे हैं."

यह भी पढ़ें- PM मोदी के साथ मंच पर सांसद पप्पू यादव, हाथ जोड़कर प्रणाम किया, वीडियो वायरल