PM Modi Bihar Visit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आने वाले हैं. वे मधुबनी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उससे पहले बिहार के मनरेगा मजदूरों को बड़ी राहत दी गई है. केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत धनराशि की पहली किस्त के भुगतान के लिए बिहार को 2,102.24 करोड़ रुपये जारी करने की शनिवार को मंजूरी दी है. बिहार के मनरेगा मजदूरों को मजदूरी देने के लिए इस राशि का उपयोग किया जाएगा.

डिप्टी सीएम ने PM मोदी का जताया आभार नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस आशय का एक पत्र जारी किया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे पर आने के महज पांच दिन पहले इसे मंजूरी दी गई है. एनडीए सरकार मनरेगा मजदूरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.

मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान करने के लिए केंद्र ने पहली किस्त के रूप में 2,102.24 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दे दी है. हम इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं.

बता दें कि बिहार में मनरेगा श्रमिकों को 4 महीने से रुकी मजदूरी के लिए केंद्र सरकार ने 2102 करोड़ रुपये जारी किए हैं. इससे 12 लाख से अधिक श्रमिकों को औसतन 17 हजार रुपये मिलेंगे. उनके बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी. 

अन्य परियोजनाओं के 3000 करोड़ रुपये बकायाकेंद्र सरकार पर अब भी सामग्री मद में 3000 करोड़ रुपये बकाया है. जिसकी वजह से राज्य में कई आधारभूत संरचना परियोजनाएं रुकी हुई है. जैसे सड़कों का विकास, पंचायत भवन निर्माण, जल संरक्षण योजना. विभाग की तरफ से केंद्र से अनुरोध किया गया है कि ये राशि भी उन्हें जल्द से जल्द जारी की जाए ताकि विकास कार्यों में गति लाई जा सके.

यह भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राई बेतिया पुलिस लाइन, सिपाही ने साथी को मारी 11 गोलियां, मौके पर मौत