Bihar News: बिहार के बेतिया पुलिस लाइन से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक सिपाही ने अपने ही साथी जवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना में सिपाही सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी सिपाही परमजीत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस लाइन गोलियों की गूंज से दहल उठा.
सिपाही परमजीत ने अपनी इंसास राइफल से एक के बाद एक कुल 11 गोलियां सोनू कुमार पर दाग दीं. जिससे पूरी पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई.
वारदात के बाद छत पर चढ़ा आरोपी, काबू हमलावर सिपाही परमजीत वारदात के बाद इंसास राइफल लेकर पुलिस लाइन की छत पर चढ़ गया, जिसे काबू में लाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल उससे मुफस्सिल थाना में एसडीपीओ विवेक दीप पूछताछ कर रहे हैं कि आखिर उसने अपने साथी सिपाही की हत्या क्यों की.
सिपाहियों के बीच आपसी विवाद बना घटना की वजहघटना की सूचना मिलते ही चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी. पुलिस बैरक में फिलहाल मृतक सिपाही सोनू कुमार का शव पड़ा है, जिसकी जांच जारी है.
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि दोनों सिपाहियों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा था, जो इस दर्दनाक घटना का कारण बना. बताया जा रहा है कि दोनों कुछ दिन पहले ही सिकटा थाने से बेतिया पुलिस लाइन में स्थानांतरित हुए थे और एक ही यूनिट में तैनात थे.
आरोपी सिपाही से पूछताछ जारीडीआईजी हरकिशोर राय ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों सिपाहियों के बीच पुराना विवाद था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Chirag Paswan: ‘बिहार मुझे बुला रहा है’ चिराग के बयान से राज्य में छिड़ी नई बहस, LJPR नेताओं ने क्या कहा?