PM Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो 12 मई को पटना में होने जा रहा है. आजाद भारत के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री पटना में रोड शो करेगा. इसको लेकर जहां जिला प्रशासन और एसपीजी के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम में लगे हुए हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी और पटना के प्रमुख संस्था पीएम के भव्य स्वागत की तैयारी में लगी हुई है. पीएम रोड शो की शुरुआत डाक बंगला चौराहा से करेंगे. इसके बाद यह रोड शो एसपी वर्मा रोड, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पीर मोहानी बुद्ध मूर्ति चौक, कदम कुआं, बारी पथ, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान उद्योग भवन तक आएगा. इन पूरे रास्तों में पीएम को स्वागत करने की तैयारी की गई है.


प्रधानमंत्री के लिए इन रास्तों में कुल 34 जगह पर 39 मंच तैयार किए गए हैं. इनमें 11 मंच बीजेपी बिहार इकाई की ओर से रहेगा. दो मंच मीडिया के लिए रहेगा. 26 मंच निजी संस्था और अलग-अलग समाज की तरफ से जिला प्रशासन के आदेश पर बनाया जा रहा है. इनमें 20 जगह पर मशीन से प्रधानमंत्री पर फूलों की वर्षा होगी जो गेंदा के फूल और गुलाब के फूल की पंखुड़ियां रहेंगी. 


डाक बंगला चौराहा पर होगा भव्य स्वागत 


सबसे पहले भव्य स्वागत डाक बंगला चौराहा पर होगा. यहां पर 3 मंच बनाए जा रहे हैं. इनमें एक मंच मीडिया के लिए रहेगा तो एक मंच पर रामनवमी शोभा समिति यात्रा अभिनंदन की ओर से रहेगा और एक मंच बीजेपी बिहार प्रदेश इकाई की ओर से स्वागत मंच बनाया जाएगा. डाक बंगला चौराहा पर 5,000 लोगों के उपस्थित रहने की व्यवस्था की गई है. इसके बाद एन.पी सेंटर के पास गंगा आरती की व्यवस्था की गई है. इसके लिए एक मंच होगा. यहां निजी संस्था एन.पी सेंटर और न्यू मार्केट एसोसिएशन की ओर से तैयार किया गया है. 


साधु संतों की भी रहेगी भीड़


एसपी वर्मा रोड चौक के बीआईए की ओर से एक मंच बनाया गया है. उसी जगह पर जीएस नंदन प्लाजा के पास बीजेपी की ओर से मंच बनाया गया है. न्यू वर्क के सामने लायंस क्लब मगध स्पोर्ट्स का मंच बनाया जा रहा है. उसी के आस पास आईएमए की ओर से भी पीएम के स्वागत के लिए मंच बनाया जा रहा है. नूतन क्रश के पास आध्यात्मिक सत्संग समिति बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से मंच बनाया जा रहा है. यहां शंखनाद और साधु संतों की भीड़ भी रहेगी.


कई संस्था बना रहे हैं मंच


एग्जीबिशन रोड चौराहा पर बीजेपी की ओर से एक मंच बनाया गया है तो वहीं मां वैष्णो देवी सेवा समिति की ओर से भी एक मंच बनाया जा रहा है और यहां भी लगभग 5,000 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है. इसके बाद एग्जीबिशन रोड से पीर मोहानी तक बंसल टावर, हुंडई शोरूम, मछली बाजार, राजू पान दुकान, न्यू बॉबी स्टॉल उमा सिनेमा से पहले एक-एक मंच बनाया गया है जो बीजेपी का है तो बिहार तलीक्षा साहू सभा, हिंदू जागरण एकता, बंसल टावर ओनर्स एसोसिएशन की ओर से भी एक-एक मंच तैयार किए जा रहे हैं. पीर मोहानी उमा सिनेमा हॉल के पास प्राचीन कला मंदिर की ओर से बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है तो वहीं, सालिमपुर अहरा मोड़ के पास बीजेपी की ओर से एक मंच बनाया जा रहा है. उसके आगे बचपन दुकान के पास पाटलिपुत्र दिगंबर जैन समिति की ओर से मंच बनाया जा रहा है.
 
रोड शो को लेकर प्रशासन अलर्ट


शगुन मैरिज हॉल के पास बीजेपी की ओर से एक मंच बनाया जा रहा है, तो बुद्ध मूर्ति मोड़ के पास बीजेपी की ओर से मंच बनाया जा रहा है. वहीं, पर मीडिया के लिए भी एक मंच तैयार किया जा रहा है. उससे थोड़ी आगे गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा की ओर से भी एक मंच बनाया जा रहा है. ठीक उसके बगल में सामुदायिक भवन के सामने बीजेपी की ओर से एक मंच बनाया जा रहा है. उससे कुछ आगे कदम कुआं व्यावसायिक संघ की ओर से भी एक मंच तैयार किया जा रहा है.


ऐसे ही कई संस्थाओं और बीजेपी की तरफ से मंच तैयार किया जा रहा है. वहीं, अंत में उद्योग भवन के पास बीजेपी की ओर से एक मंच तैयार किया जा रहा है. यहां पर कम संख्या में लोगों के उपस्थित रहने की व्यवस्था की गई है. इन सभी जगह में कुल 1,60,000 लोगों को जिला प्रशासन ने रहने का आदेश निर्गत किया है.


ये भी पढे़ं: India Alliance: लोकसभा चुनाव में BJP कहां फंसी? मल्लिकार्जुन खरगे ने बताई वो बात, सीटों का गणित भी समझाया