पटना: विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी (Jitan Ram Manjhi) पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अमर्यादित टिप्पणी की थी. जीतन राम मांझी को तुम-ताम करते हुए नीतीश कुमार ने यहां तक कह दिया था कि, "मूर्खता थी कि इसको सीएम बना दिया". अब शनिवार (11 नवंबर) को सिकंदराबाद (तेलंगाना) में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर खूब हमला बोला.


नरेंद्र मोदी ने कहा, "दो दिन पहले बिहार में हमने देखा है कि विधानसभा में सदन के अंदर एक और दलित नेता, एक पूर्व मुख्यमंत्री का अपमान किया गया है. जीतन राम मांझी जो दलितों में भी अति दलित हैं, जिन्होंने अपने जीवन में बहुत ही संघर्ष किया है. उनको बिहार के सीएम ने बुरी तरह अपमानित किया. जीतन बाबू को जताने की कोशिश की गई कि वो सीएम पद के योग्य नहीं थे. ये अहंकार की भावना, दलितों के अपमान की भावना कांग्रेस और उसके सहयोगियों की पहचान है."



पीएम मोदी का जीतन राम मांझी ने जताया आभार


उधर पीएम मोदी के बयान पर जीतन राम मांझी ने आभार जताया है. शनिवार की शाम एक्स पर मांझी ने लिखा- "धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. आपके स्नेह और अपनापन ने हमेशा मुझे शक्ति दी है. दलितों/वंचितों के प्रति आपकी निष्ठा अद्वितीय है, आपका स्नेह मुझपर और समस्त दलितों/वंचितों पर हमेशा बना रहे."


पीएम मोदी पर जेडीयू ने किया पलटवार


सीएम नीतीश को लेकर की गई पीएम मोदी की टिप्पणी पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय गणना हुई. आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश की गई. इसको रोकने की कोशिश बीजेपी की ओर से की गई थी. नीतीश कुमार ने आरक्षण का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया. बीजेपी डरी हुई है.


यह भी कहा कि पीएम मोदी अगर दलित हितैषी हैं, दलितों की चिंता है तो राष्ट्रीय स्तर पर दलितों की संख्या के हिसाब से उनके आरक्षण का दायरा बढ़ाएं. जातीय गणना कराएं. अगर आप दलित प्रेमी हैं तो क्यों नहीं रामनाथ कोविंद से नए संसद भवन का उद्घाटन कराया? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आपने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में नहीं बुलाया.


आरजेडी ने भी दी प्रतिक्रिया


उधर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि पीएम मोदी जीतन राम मांझी के लिए बहुत प्रेम दिखा रहे हैं. पीएम को ये नहीं पता क्या कि मांझी को नीतीश ने मुख्यमंत्री बनाया था? पीएम मोदी यह भूल गए कि मधुबनी के एक मंदिर में जीतन राम मांझी गए थे तो उनके मंदिर से जाने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं में मंदिर को धोया था. मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता ने दलितों पर पेशाब किया था. क्या यह पीएम को याद नहीं? बीजेपी के लोग दलित प्रेमी कब से हो गए? 


यह भी पढ़ें- बिहार में आरक्षण की पिच पर शुरू हुआ 'खेल' तो कौन मारेगा चौका-छक्का? हैरान करने वाली है Expert की राय