पटना: दिवाली और छठ पूजा को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है ताकि कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर न आए. सबसे बड़ी जिम्मेदारी प्रशासन की ही होती है, ऐसे में इसको लेकर हर स्तर से तैयारी की जा रही है. इसको लेकर पुलिस विभाग ने बड़ा आदेश जारी किया है. बिहार में दिवाली और छठ पूजा के महापर्व के मौके पर प्रदेश की विधि-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर नवंबर महीने में पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.


इस दौरान प्रदेश में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक जिलों में पुलिसकर्मियों को इस महीने छुट्टी नहीं दी जाएगी. वहीं पहले से जिन कर्मियों को छुट्टियां मिली है, उन्हें भी तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है.


24 हजार से ज्यादा अतिरिक्त पुलिसकर्मी किए जाएंगे तैनात


कहा जा रहा है कि त्योहार के इस मौसम में विधि व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए आदेश जारी हुआ है. इस बीच, पर्व त्योहारों के इस मौसम में बिहार के सभी जिलों में 24 हजार से ज्यादा अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है. सात कंपनी अर्द्धसैनिक बलों को बड़े और संवेदनशील जिलों में तैनाती की गई है. इसके साथ बिहार सशस्त्र सैन्य सैन्य पुलिस की 24 कंपनियां भी जिलों में तैनात रहेंगी. दिवाली और छठ को लेकर पुलिस विभाग सतर्क है.


लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील


पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. कहा कि अतिरिक्त पुलिस बलों के अलावा जिला पुलिस बलों में तैनात अधिकारी और कर्मी भी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहेंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: समस्तीपुर में जवान की गला दबाकर हत्या, गाड़ी के पास मिला शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम