Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो आज यानी रविवार (12 मई) को पटना में होने जा रहा है. कुछ सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है. पीएम मोदी के रोड शो की शुरुआत भट्टाचार्य मोड़ से 6:30 बजे होगी. सबसे पहले वह कार से डाक बंगला आएंगे और कार से ही भट्टाचार्य मोड़ तक जाएंगे. इससे पहले रोड शो की शुरुआत डाक बंगला चौराहा से होने वाली थी. पीएम मोदी के रोड शो में सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी शामिल होंगे. 


इन इलाकों से गुजरेगा पीएम का काफिला


जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 5:30 बजे पटना पहुंचेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन और एसपीजी के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम में लगे हुए हैं. वहीं बीजेपी और पटना के प्रमुख संस्था पीएम के भव्य स्वागत की तैयारी में लगे हुए है. पीएम का रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होकर एसपी वर्मा रोड, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पिरमुहानी बुद्ध मूर्ति चौक, कदम कुआं, बारी पथ, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान उद्योग भवन तक जाएगा. इन पूरे रास्तों में पीएम को स्वागत करने की तैयारी की गई है.


प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुखते इंतेजाम


पीएम के कार्यक्रम के लिए कई संस्थाओं और बीजेपी की तरफ से मंच तैयार किए गए है. जिला प्रशासन ने कुल 1,60,000 लोगों के रहने का आदेश निर्गत किया है. प्रशासन की ओर से एक-एक चीजों को धयान से देखा-परखा जा रहा है. जिस गाड़ी से पीएम रोड शो करेंगे उसका मॉक ड्रिल भी किया गया है. प्रशासन और एसपीजी ने सुरक्षा दृष्टिकोण से गाड़ी की पूरी जांच की है.


पटना साहिब गुरुद्वारा भी जाएंगे पीएम मोदी


बता दें कि 13 मई को सुबह में पीएम मोदी पटना साहिब गुरुद्वारा जाएंगे. गुरुद्वारा के बाद पीएम मोदी हाजीपुर के लिए रवाना होंगे. सुबह 10 बजे वो हाजीपुर में लोगों को संबोधित करेंगे. उसके बाद मुजफ्फरपुर जाएंगे मुजफ्फरपुर के बाद पीएम मोदी सारण जाएंगे. मुजफ्फरपुर और सारण में सभा को संबोधित करने के बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 


ये भी पढ़ेंः Patna News: पटना वीमेंस कॉलेज को नैक में मिला A++ ग्रेड, ये गौरव पाने वला बना बिहार का पहला कॉलेज