Bihar News: लोकसभा चुनाव को लेकर भोजपुर की पुलिस अलर्ट है. इसको लेकर लगातार सघन जांच अभियान चला रही है. वहीं, भोजपुर की पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने चौरी थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले दो देसी राइफल, एक कारबाईन, एक कट्टा और आठ जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं, लोकसभा चुनाव के दौरान हथियार की बरामदगी के बाद पुलिस विभाग हड़कंप मच है. पुलिस इस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है.


एसपी ने दी पूरी जानकारी


भोजपुर के एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि चौरी थाना के कोलोडीहरी गांव में एक खटाल में भारी मात्रा में अवैध हथियार रखा हुआ है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बदमाश बना रहे हैं. जिसके बाद अवैध हथियार की बरामदगी और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पीरो के एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में चौरी और ईमादपुर दोनों थानों के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया.


उन्होंने बताया कि जिसके बाद गठित टीम के जैसे ही पूर्णवासी यादव के खटाल के पास पहुंची तो पुलिस को देख कर एक व्यक्ति भागने लगा. इसके बाद उसे खेदेडकर पकड़ा गया. उसके गौशाला की विधिवत तलाशी की गई तो 2 देसी राइफल, एक कारबाईन, एक कट्टा, आठ जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसमें संलिप्त खटाल के मालिक कोलोडीहरी गांव निवासी पूर्णवासी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.


आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज


वहीं, आगे एसपी ने बताया कि इस संबंध में चौरी थाना कांड संख्या -54/24, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी रहा है वो पहले भी दो अलग-अलग कांड में जेल जा चुका है.


ये भी पढे़ं: Love Story: मुजफ्फरपुर में प्रेमिका हुई गर्भवती तो मजबूरी में प्रेमी ने रचाई शादी, अब कहानी में आया नया मोड़