PM Modi Bihar Highlights: सिंदूर की शक्ति बता गए PM मोदी, निशाने पर विपक्ष भी रहा, पढ़िए बिहार दौरे की बड़ी बातें
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार पर थे. दूसरे दिन पीएम मोदी ने बिक्रमगंज में सभा की. उन्होंने हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
एबीपी बिहार डेस्कLast Updated: 30 May 2025 01:26 PM
बैकग्राउंड
PM Narendra Modi Bihar Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार (29 मई, 2025) को बिहार पहुंचे. पटना में 32 जगहों पर उनका...More
PM Narendra Modi Bihar Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार (29 मई, 2025) को बिहार पहुंचे. पटना में 32 जगहों पर उनका जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया. पीएम का रोड-शो न केवल राजनीतिक महत्व था, बल्कि भारतीय सेना की बहादुरी और ऑपरेशन सिंदूर में नारी शक्ति के योगदान का जश्न भी मनाना था. आज (शुक्रवार) बिहार में उनका दूसरा दिन था. उन्होंने रोहतास के बिक्रमगंज से 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास की बात की. उन्होंने विपक्ष (आरजेडी-कांग्रेस) पर भी हमला किया. यह भी बताया कि कैसे बिहार में अब कंपनियां निवेश के लिए आ रही हैं. इतना ही नहीं कैसे किसानों की आय बढ़े इसके लिए भी सरकार काम कर रही है.प्रधानमंत्री मोदी को बिक्रमगंज में सुनने के लिए आसपास के जिलों से भी लोग पहुंचे थे. भीड़ और पीएम मोदी की सभा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कार्यक्रम स्थल पर 40 एंबुलेंस के अलावा 40 मेडिकल टीमें तैनात की गईं थीं. इतना ही नहीं बल्कि आठ बेड वाला एक मिनी अस्पताल भी बनाया गया था. साथ ही 22 दमकल विभाग की गाड़ियों को तैनात किया गया था.रोड-शो किया... एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का भी उद्घाटनइससे पहले पीएम मोदी ने बिहार दौरे के पहले दिन पटना में रोड-शो किया था. पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी किया था. साथ ही बिहटा हवाई अड्डे के नए सिविल एनक्लेव के शिलान्यास भी किया था. साथ ही बीजेपी नेताओं के साथ पीएम मोदी ने बैठक की थी. बिहार चुनाव को देखते हुए यह बैठक काफी अहम थी. पीएम मोदी नेताओं को जीत का मंत्र दिया. किन-किन क्षेत्रों में काम करना है इस पर दिशा-निर्देश दिया था.दूसरी ओर गुरुवार को पीएम मोदी बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता विजय सिन्हा के बेटे की शादी में भी शामिल हुए थे. इसके बाद रात में उन्होंने राजभवन में विश्राम किया था. इस तरह पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा समाप्त हो गया.ये भी पढ़ें: PM मोदी के दौरे पर बिहार की सियासत तेज, राजद ने CM नीतीश कुमार के लिए कर दी भविष्यवाणी
PM Modi Live: कार्यक्रम के बाद पटना लौटे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिक्रमगंज में आरजेडी और कांग्रेस पर भी बरसे. उन्होंने विकास की तुलना की. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी पटना लौट गए. पटना से वे यूपी के लिए रवाना होंगे. कानपुर में उनका कार्यक्रम है.
PM Modi Live: माओवादियों को मुख्य धारा में लाया- प्रधानमंत्री
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नक्सलियों का अंबेडकर के संविधान में कोई विश्वास नहीं था. 2014 के बाद हमने नक्सलवाद के सफाए में तेजी से काम किया. माओवादियों को मुख्य धारा में लेकर आए. उन्होंने यह भी कहा कि वह दिन दूर नहीं जब माओवादी हिंसा का पूरी तरह खात्मा हो जाएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर आता है तो सबसे ज्यादा लाभ गांव, छोटे उद्योगों को होता है. बिहार में कंपनियां निवेश के लिए आगे आ रही हैं. हमारी सरकार बिहार के किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है.
प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि पाकिस्तान में बैठे जिन लोगों ने यहां की महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा था उनके अड्डे को भारतीय सेना ने एक खंडहर में बदल दिया. घुटनों पर ला दिया. यह नया भारत है.
बिक्रमगंज पहुंचे पीएम मोदी ने लोगों का आभार जताया. वे भीड़ देखकर गदगद हो उठे. उन्होंने कहा, "इस धरती से बिहार के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला. बड़ी संख्या में आप सब हमें आशीर्वाद देने आए हैं. भारी संख्या में माताएं-बहनें पहुंची हैं. आभार व्यक्त करता हूं."
सभा को संबोधित करते हुए बिक्रमगंज में सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर विपक्ष पर भड़के. उन्होंने कहा, "दूसरा पर्टिया (पार्टी) वाला लोग अंड-बंड बोलने की कोशिश कर रहा है, पहले भी हम ही लोग मांग करते थे. वो लोग कहां करता था? एक-एक चिजवा याद रखिएगा कि इन्होंने (पीएम मोदी) क्या-क्या किया है. हम प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं. एक बार खड़ा होकर सब इनको प्रणाम करो. बहुत-बहुत धन्यवाद आप लोगों को."
प्रधानमंत्री मोदी ने बिक्रमगंज पहुंचने के बाद मंच पर जाने से पहले लोगों का अभिवादन किया. उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी साथ थे. इस दौरान कई लोग नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाते नजर आए.
PM Modi Live: बिक्रमगंज में पीएम मोदी के स्वागत के लिए नेता तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में रोहतास के बिक्रमगंज पहुंच जाएंगे. कई नेता पहले से ही पहुंच चुके हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "हम बिक्रमगंज, रोहतास में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं."
PM Modi Live: रात में पटना के राजभवन में ठहरेंगे प्रधानमंत्री, सुबह जाएंगे बिक्रमगंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी दफ्तर में नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. यह बातचीत अब खत्म होने वाली है. कुछ देर में प्रधानमंत्री मोदी वीरचंद पटेल पथ से राजभवन के लिए रवाना होंगे, जहां वो रात में ठहरेंगे और सुबह 30 मई को बिक्रमगंज के लिए निकल जाएंगे.
PM Modi Live: बीजेपी कार्यालय पहुंचा पीएम का काफिला, नेताओं ने किया भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद रोड शो किया. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेली रोड पर लोगों की भारी भीड़ दिखी. उसके बाद उनका काफिला पटना एयरपोर्ट से शेखपुरा मोड़ होते हुए संजय गांधी जैविक उद्यान पहुंचा. उसके बाद पीएम मोदी का काफिला इनकम टैक्स गोल चक्कर होते हुए बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचा, पीएम मोदी का फूल और मासाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया.
पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो कर रहे हैं. इस दौरान भारी संख्या में आम लोग पीएम को देखने पहुंचे हैं. सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं. हजारों बीजेपी कार्यकर्ता और नेता पीएम का गर्मजोशी से जगह-जगह पर स्वागत कर रहे हैं.
PM Modi Live: पीएम के रोड शो से पहले बीजेपी नेताओं ने उड़ाई नियम की धज्जियां
पीएम के आगमन की खुशी में बीजेपी की विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल ने दानापुर से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बाइक जुलूस निकाल कर रोड शो करते हुए मेन पटना तक आईं, जब नए म्यूजियम के पास उनका काफिला पहुंचा तो पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी शेहरावत ने उनके काफिले को रोक दिया. वजह यह थी कि जितने भी बाइक सवार थे, सभी के सभी बगैर हेलमेट के थे और कई ट्रिपल लोड थे.
PM Modi Live: पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का PM मोदी ने किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के बाद उसका जायजा लिया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, राज्यपाल आरिफ मो. खान समेत कई नेता मौजूद थे. इसके बाद पीएम पटना में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री के इस रोड शो के लिए 32 जगहों पर स्टेज बनाए गए हैं. ऑपरेशन सिन्दूर के पोस्टर और तिरंगे झंडों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा.
PM Modi Live: प्रशांत किशोर ने पूछे पीएम मोदी से 3 सवाल
पीएम मोदी के आगमन पर जहां महागठबंधन ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई सवाल पूछे, वहीं प्रशांत किशोर ने बिहार के विकास और योजनाओं के लेकर तीन सवाल पूछे हैं, जो अब तक पूरे नहीं हुए हैं.
PM Modi Live: नेहरू पथ पर जेडीयू MLC नीरज कुमार करेंगे PM मोदी का स्वागत
पटना में जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने शंखनाद और मंत्र उच्चारण के साथ पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी की. नीरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब नेहरू पथ से जाएंगे उसके लिए ये तैयारी है. ऑपरेशन सिंदूर जिसकी पूरी चर्चा देश और दुनिया में है और चर्चा यह खास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं.
PM Modi Live: पटना पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार शाम 4 बजे निर्धारित समय पर पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां वो एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्धाटन करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे. इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. यहां बीजेपी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टरों और तिरंगे झंडे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत हो रहा है. प्रधानमंत्री के इस रोड शो के लिए 32 जगहों पर स्टेज बनाए गए हैं.
PM Modi Live: पटना में ब्रह्मोस मिसाइलों की थीम पर बनाया गया मंच
बिहार के पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के मार्ग पर ऑपरेशन सिंदूर और ब्रह्मोस मिसाइलों की थीम पर आधारित मंच बनाया गया है, जो देखने में काफी आर्कषित लग रहा है.
PM Modi Live: 'पूरा बिहार बेसब्री से कर रहा इंतज़ार'- BJP
पीएम मोदी के बिहार आगमन को लेकर बीजेपी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "वादे नहीं, विश्वास की मिसाल हैं मोदी जी! आदरणीय मोदी जी के स्वागत के लिए पूरा बिहार बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है" इस पोस्ट में बीजेपी ने एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया गया है.
PM Modi Live: 'बिहारवासियों के लिए खुशी की बात', पीएम के दौरे पर बोले चिराग पासवान
PM मोदी के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "बिहारवासियों के लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री हमारे राज्य को अपनी प्राथमिकताओं में रखते हैं, जो वादे लोकसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के जरिए किए गए थे उन वादों की एक श्रृंखला प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार आकर पूरा करने का काम किया."