Narendra Modi Bihar Visit Highlights: पीएम मोदी ने बिहार से जारी की किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त, होली से पहले अन्नदाता को मिली बड़ी राहत
Narendra Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. प्रधानमंत्री ने बिहार की घरती से देश के किसानों को 22 हजार करोड़ रुपये की राशि दी.
एबीपी बिहार डेस्कLast Updated: 24 Feb 2025 04:00 PM
बैकग्राउंड
PM Modi Bhagalpur Bihar Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 फरवरी) बिहार के भागलपुर से देश के किसानों को सौगात देंगे. किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त डीबीटी के माध्यम...More
PM Modi Bhagalpur Bihar Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 फरवरी) बिहार के भागलपुर से देश के किसानों को सौगात देंगे. किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से वितरण किया जाएगा. भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में पूरा कार्यक्रम है.22 हजार करोड़ की राशि की जाएगी हस्तांतरित19वीं किस्त के रूप में 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 22 हजार करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी. पिछली बार 9 करोड़ 60 लाख किसानों को इसका लाभ मिला था.पहले पूर्णिया और फिर भागलपुर पहुंचेंगे पीएमबता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पहले पूर्णिया आएंगे और इसके बाद यहां से भागलपुर पहुंचेंगे. दोपहर 2 बजकर पांच मिनट पर वे भागलपुर पहुंचे जाएंगे. 3 बजकर 25 मिनट पर यहां से प्रस्थान कर जाएंगे. 4.17 में पूर्णिया से दिल्ली के लिए पीएम मोदी रवाना हो जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी बांका, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, लखीसराय, जमुई और मुंगेर जैसे कई पड़ोसी जिलों के किसानों के साथ बातचीत करने के अलावा हवाई अड्डा मैदान में एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे. बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को राज्य पहुंचे थे. साथ ही उन्होंने मखाने की खेती करने वाले किसानों से बातचीत की ताकि "मखाना बोर्ड" गठन के लिए योजना तैयार की जा सके. इसकी घोषणा हाल में बजट में की गई थी. पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजामप्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. भागलपुर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदय कांत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य कार्यक्रम स्थल, पार्किंग व्यवस्था और समग्र सुरक्षा उपायों का जायजा लिया. कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक तथा राज्य एवं केंद्रीय मंत्रालयों के अधिकारी भी समारोह में शामिल होंगे.(इनपुट: भाषा से भी)
PM Modi Live Updates: पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त
भागलपुर में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज इस कार्यक्रम में जो लोग भी हमारे साथ जुड़े हुए हैं. मैं उन सबको आदर पूर्वक नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे पीएम किसान निधि योजना की 19वीं किस्त देश के करोड़ों किसानों को भेजने का सौभाग्य मिला है. करीब 22000 करोड़ रुपये एक क्लिक पर किसानों के खाते में पहुंच गए. इसमें बिहार के भी 76 हजार से अधिक किस परिवार हैं. बिहार के किसानों खाते में आज सीधे करीब 1600 करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं. मैं बिहार और देश के सभी किसान परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
PM Modi Live Updates: किसान सम्मान निधि से बिहार के 76 हजार से अधिक किसानों को होगा फायदा- सीएम नीतीश
भागलपुर में सीएम नीतीश किुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ये खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हम लोगों के बीच भागलपुर आए हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करता हूं. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है. इसमें बिहार के 76 हजार से अधिक किसान शामिल हैं. बिहार के विकास में प्रधानमंत्री का सहयोग मिल रहा है. हमलोग 24 नवंबर 2005 को सरकार में आए, जब से सरकार बनी बिहार के विकास में लगे हैं.
PM Modi Live Updates: मंत्री मंगल पांडे ने की पीएम मोदी और सीएम नीतीश के कार्यों की तारीफ
बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि पहले कृषि रोड मैप से आज चौथे रोड मैप तक की जो सफल यात्रा हुई है, जिसमें किसानों की समृद्धि पूरे राज्य में हुई है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करता हूं. आपके नेतृत्व में बिहार के किसान खुशहाली और समृद्धि की और बढ़ रहे हैं. यह भी कहा कि हमारे लिए ये सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए यहां से किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है.
PM Modi Live Updates: भागलपुर की धरती पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत, पहनाई गई मखाने की माला
भागलपुर की धरती पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. पीएम के साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद हैं. मंगल पांडेय समेत बीजेपी के उन्य मंत्रियों ने पीएम को मखाने का हार पहना कर स्वागत किया. मंगल पांडेय ने बिहार की धरती को इस कार्यक्रम के लिए चयनित करने को लेकर प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री शिवराज सिंह का आभार प्रकट किया.
PM Modi Live Updates: भागलपुर पहुंचे पीएम मोदी, किसानों को देंगे बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम भागलपुर पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर पीएम नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचेंगे और किसानों को बड़ी सौगात देंगे. इस मौके पर एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं.
PM Modi Live Updates: पूर्णिया पहुंचे पीएम मोदी, हेलीकॉप्टर से भागलपुर के लिए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं. फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. पूर्णिया से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से भागलपुर के लिए रवाना हो गए हैं.
PM Modi Live Updates: युवक ने कहा- ऐसा प्रधानमंत्री पहली बार देख रहा हूं
एक युवक ने कहा कि मैं ऐसा प्रधानमंत्री पहली बार देख रहा हूं. मैं राजनीति से नहीं आता. मैं 2019 में भी आया था. मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री इस बार भी आएंगे तो बहुत सारी खुशियां देकर जाएंगे. एक महिला ने कहा कि मुझे एक बार पीएम मोदी को देखना है इसलिए आ गई. कुंभ गई थी. कुंभ से सीधे यहां आ गई हूं.
PM Modi Live Updates: स्थानीय कलाकारों में दिख रहा उत्साह
भागलपुर के स्थानीय कलाकारों में पीएम मोदी के आगमन को लेकर उत्साह दिख रहा है. स्थानीय कलाकार लोक नृत्य झिझिया की प्रस्तुति देंगे. सुनिए कलाकार क्या कह रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि चुनाव का समय है तो प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं, तो पूछिए कि जब प्रधानमंत्री मोदी दरभंगा आए थे तो उस वक्त दिल्ली का चुनाव नहीं था? प्रधानमंत्री को चिंता थी न बिहार की?
PM Modi Live Updates: कई परियोजनाओं का भी होगा शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना सिर्फ किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि हस्तांतरित करेंगे बल्कि राज्य की कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे. इसमें बरौनी डेयरी संयंत्र का उद्घाटन, मोतिहारी में गोकुल मिशन के क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ, किसान उत्पादक संगठन का उद्घाटन और भागलपुर को कृषि हब बनाने की शुरुआत आदि शामिल है.
PM Modi Live Updates: शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
पीएम मोदी के भागलपुर पहुंचने का समय दो बजकर पांच मिनट है. कुछ देर ही अब बचे हैं. भीड़ जुटने लगी है. भागलपुर में कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गया है. सैकड़ों किसान आदिवासी परिधान में पीएम मोदी के स्वागत में नृत्य कर रहे हैं.
PM Modi Live Updates: बंद हो रेड लाइट एरिया… स्कूल खुले
पीएम मोदी के कार्यक्रम शुरू होने में कुछ देर बाकी है. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में एक फैन भी भागलपुर पहुंचा है. उसने अपने शरीर पर 'भारत माता की जय' और 'रेड लाइट एरिया बंद हो' जैसी बात लिखी है. उसने मीडिया से कहा कि नरेंद्र मोदी सब कुछ कर देंगे. उसने कहा कि वो रेड लाइट में गया है. वहां जाने के बाद पता चला कि किस तरह मां-बहन को लाकर वहां रखा जाता है. उनकी मजबूरी को समझा जाए. ये सब (रेड लाइट एरिया) बंद हो जाए. स्कूल खुल जाए. वहीं उन्हें नौकरी मिले. 2014 से हम मोदी जी के फैन हैं.