बिहार दौरे पर आए पीएम मोदी ने शुक्रवार को डेमोग्राफी मिशन को लेकर बड़ा बयान दिया है. गजाजी में भरे मंच से उन्होंने ऐलान किया कि हम जल्द ही डेमोग्राफी मिशन शुरू करने जा रहे हैं. पीएम ने कहा कि हम घुसपैठियों को बिहार के लोगों की नौकरियां नहीं छीनने देंगे.
बिहार में शुरू होगा डेमोग्राफी मिशन-पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि "हम उन्हें उनके अधिकारों पर डाका नहीं डालने देंगे. इसलिए हमने डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का फैसला किया है. अब हम इन घुसपैठियों को अपने देश में नहीं रहने देंगे. हम इन घुसपैठियों को देश की जमीन पर कब्ज़ा नहीं करने देंगे."
उन्होंने ये भी कहा कि बिहार के सभी लोगों को देश के अंदर बैठे घुसपैठियों से सावधान रहना चाहिए. पहचानें कि कौन सी पार्टियां घुसपैठियों के साथ खड़ी हैं. कांग्रेस-राजद अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, बिहार को उनकी बुरी नजर से बचाना है. यह समय बिहार के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने पूछा कि क्या घुसपैठिए आपका रोजगार छिन लें और आपकी जमीन पर कब्जा कर लें यह मंजूर है?
बता दें कि बिहार में विशेष सघन मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर विपक्ष हंगामा मचा रहा है. नेता राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं. तमाम नेता मतदाताओं के नाम काटे जाने से नाराज हैं. वहीं दूसरी ओर पीएम ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है, जिस पर अब बवाल होना तय है. पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने तय कर लिया है कि देश का भविष्य घुसपैठिए तय नहीं करेंगे.
वहीं पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि "लालटेन राज में यहां कैसी दुर्दशा थी. उनके राज में परियोजनाएं पूरी नहीं हुईं. परियोजनाएं जितनी देर होती गईं, उतना ही उन्हें निजी फायदा होता गया, लेकिन एनडीए सरकार में परियोजनाएं समय पर पूरी हो रही हैं. औंटा-सिमरिया परियोजना इसका उदाहरण है. मेरा सौभाग्य देखिए कि जिस पुल का शिलान्यास आपने मुझे करने को दिया, उसके उद्घाटन का काम भी आपने मुझे ही सौंपा".
कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया
बता दें कि पीएम ने शुक्रवार को गया जी में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. बक्सर में 6,880 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 660 मेगावाट की बिजली परियोजना का उद्घाटन किया. लगभग 1,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एनएच-31 के बख्तियारपुर-मोकमा चार लेन खंड का भी उद्घाटन किया.
वहीं मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का भी उद्घाटन किया. साथ ही लगभग 1,260 करोड़ रुपये की लागत वाली शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मौजूद रहे.