प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) को समस्तीपुर से चुनावी जनसभा की शुरुआत की. कर्पूरीग्राम में उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जनसभा को संबोधित किया. इस मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे तौर पर एनडीए का सीएम फेस घोषित नहीं किया. एनडीए के अन्य नेताओं की तरह पीएम मोदी ने भी 'नेतृत्व' शब्द का इस्तेमाल किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तरफ जहां जंगलराज का जिक्र कर आरजेडी पर हमला बोला तो दूसरी ओर दावा किया कि फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. पीएम मोदी ने सभा में आए लोगों से कहा, "आपका ये उत्साह देखकर मैं कह सकता हूं इस बार बिहार में नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है."
महागठबंधन में तेजस्वी यादव सीएम का चेहरा घोषित
बता दें कि महागठबंधन में बीते गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को ही सीएम फेस की घोषणा की गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा घोषित किया गया है. वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया है. इसके बाद लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं कि एनडीए अपना सीएम चेहरा कब घोषित करेगा? तेजस्वी यादव ने तो यहां तक दावा किया है कि बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी.
मोदी की सभा के बाद सियासत शुरू
आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है. नीतीश कुमार की राजनीति हासिये पर पहुंच गई है. उनकी राजनीति अंतिम पड़ाव में है. बीजेपी जो-जो चाह रही है उनके अनुसार जेडीयू में काम हो रहा है. बीजेपी को लगता है कि अगर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेंगे तो जनता की स्वीकारता उन्हें नहीं मिलेगी इसलिए बीजेपी को यह हिम्मत नहीं हो रही है कि यह कह दे कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेंगे.
उधर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि किसी को कुछ भी बोलना है बोलने दीजिए. पहले से यह तय हो चुका है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और 25 से 30 फिर से नीतीश के नारा पर चुनाव होगा.
इस मामले पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे और अगले मुख्यमंत्री वही होंगे. जिसको जो बोलना है बोलते रहे. इन लोगों ने तो नौवीं फेल को अपना सीएम चेहरा बना दिया. जब हमारे प्रधानमंत्री ने मंच से कह दिया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे तो इसका अर्थ क्या होता है? विपक्ष हमारे मुंह में उंगली डलवाएगा और नौवीं फेल जो कहेगा वही हम लोग करेंगे क्या?
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर किया हमला, 'गठबंधन कर गलती हुई'