PM Modi in Bihar: चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (गुरुवार) से दो दिवसीय बिहार दौरा होने जा रहा है. पीएम मोदी बीजेपी की चुनावी तैयारियों को धार देने के साथ-साथ बिहार को हजारों करोड़ रुपये की सौगातें भी देंगे. आज (29 मई) वह पटना पहुंचेंगे. शाम के करीब 4:30 बजे से 4:45 बजे के बीच पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. शाम 5 बजे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. 

टाइमलाइन पर नजर डालें तो शाम करीब 5:30 बजे से पटना एयरपोर्ट से रोड शो शुरू होगा. यह बीजेपी दफ्तर तक जाएगा. शाम 6:15 बजे पीएम मोदी पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे. यहां बीजेपी सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा. तैयारियों पर चर्चा होगी. पार्टी नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत का मंत्र, दिशा निर्देश देंगे. बैठक में बूथ सशक्तिकरण पर भी वार्ता होगी.

राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम

बीजेपी दफ्तर से पीएम मोदी राजभवन जाएंगे. यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे. कल (30 मई) पीएम मोदी रोहतास के बिक्रमगंज में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. 11 बजे से जनसभा है. चुनाव को लेकर एनडीए का रोडमैप, एनडीए का एजेंडा जनता के सामने रख सकते हैं. 

आतंकवाद पर दे सकते हैं कड़ा संदेश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं. रैली के दौरान मंच से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दे सकते हैं. प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर बिहार के मधुबनी जिले में आए थे और सभा को संबोधित किया था. अपने इसी दौरे के दौरान पीएम ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आतंकियों को कल्पना से परे सबक सिखाने की घोषणा की थी. 

दूसरी ओर बिक्रमगंज में एनटीपीसी के द्वारा 2400 मेगावाट के पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी पटना से सासाराम, वाराणसी-रांची फोरलेन हाईवे परियोजनाओं का भी शिलान्यास करने वाले हैं. दोपहर डेढ़ बजे तक पीएम मोदी वापस पटना आ जाएंगे. यहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Patna Traffic Advisory: पटना में PM मोदी के रोड शो को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, 29 मई को बंद रहेंगे ये रास्ते