पटना: सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को तेल की ताजा कीमत जारी कर दिए हैं. बिहार समेत देश भर में पेट्रोल और डीजल के रेट में स्थिरता है. बुधवार को भी लगभग कीमत मंगलवार की तरह सेम है. अररिया में पेट्रोल 109.23 रुपये प्रति लीटर है. अरवल में 107.81 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा औरंगाबाद में 108.75 रुपये प्रति लीटर तो बांका में 108.84 रुपये प्रति लीटर है.


पटना में क्या है आज के भाव


पटना में बुधवार को पेट्रोल के दाम 107. 24  रुपये प्रति लीटर है. बीते दो दिनों से लगभग पटना में इतना ही पेट्रोल का भाव चल रहा है. डीजल की रेट 94.04 प्रति लीटर है. इसके साथ ही पूर्णिया में पेट्रोल के दाम 108.71 रुपये प्रति लीटर कीमत है. नालंदा में 108.28 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है. सारण में 107.89 रुपये लीटर पेट्रोल है. समस्तीपुर में भाव 107.39 है.


बिहार के अन्य जिलों में भी भाव सेम


 


वैशाली- वैशाली में पेट्रोल के दाम 107.31 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.09 रुपये प्रति लीटर है.


सुपौल- सुपौल में आज पेट्रोल के दाम 108.88 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.55 रुपये प्रति लीटर है.


सीतामढ़ी- सीतामढ़ी में आज पेट्रोल के रेत 108.44 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.14 रुपये प्रति लीटर है.


कैमूर- कैमूर में पेट्रोल के दाम 109.16 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.83 रुपये प्रति लीटर है.


कटिहार- सीवान में पेट्रोल के दाम 108.70 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.09 रुपये प्रति लीटर है.


खगड़िया- खगड़िया में आज पेट्रोल के दाम 107.99 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.38 रुपये प्रति लीटर है.


किशनगंज- किशनगंज में पेट्रोल के दाम में 109.35 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.99 रुपये प्रति लीटर है.


सरकारी तेल कंपनी प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी करते हैं. आप मैसेज के जरिए ङी अपने शहर का हाल पता कर सकते हैं. जानने के लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक आरएसपी लिख कर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजकर जान सकते हैं.