पटना: बिहार की राजधानी पटना से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के पत्रकार नगर इलाके का है, जहां कुत्ते की पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी अनुसार उक्त इलाके में भवन निर्माण काम में लगे मजदूर ने सड़क पर घूमने वाले एक कुत्ते की लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई की वजह से कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया.


इधर, स्थानीय लोगों ने एक एनजीओ जो आवारा कुत्तों का ख्याल रखती है, उसे घटना की जानकारी दी. जानकारी पाकर एनजीओ के सदस्य वहां पहुंचे और कुत्ते को रेस्क्यू किया. वहीं, उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ कर उस शख्स के बारे में पता लगाया, जिसने कुत्ते की पिटाई की थी. शख्स ने भी ये बात स्वीकार की, कि उसने कुत्ते की पिटाई की है, जिसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.


घटना के संबंध में एनजीओ के सदस्य ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि किसी ने सड़क पर कुत्ते की बेरहमी से पिटाई की है, जिसकी वजह से वो बेहोश हो गया है. सूचना पाकर वे वहां पहुंचे और कुत्ते को लेकर अस्पताल गए, जहां उसका उचित उपचार कराया गया. सदस्य की मानें तो रॉड की पिटाई की वजह से कुत्ते के सिर की हड्डी टूट गयी है और सिर में गैप आ गया है.


एनजीओ के सदस्यों ने लोगों से अपील की, कि वे जानवरों के साथ ठीक से पेश आएं. उन्हें प्यार दें ना कि मारपीट करें. उनके अंदर भी जान है और उन्हें भी चोट लगती है.